नई दिल्‍ली. रेव पार्टी में सांप का जहर मुहैया कराने के मामले में बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता एल्विश यादव को आरोपी बनाए जाने से उत्‍तर प्रदेश पुलिस के आला अधिकारी नाराज हैं. सीएनएन-न्‍यूज18 के सूत्रों के मुताबिक आला अधिकारियों का मानना है कि मामले में एफआईआर नोएडा सेक्‍टर-49 थाना पुलिस ने अपने स्‍तर पर जांच किए बिना ही एक तीसरे पक्ष के स्टिंग ऑपरेशन के आधार पर दर्ज कर ली और इसमें एल्विश यादव जैसी बड़ी शख्सियत को आरोपी भी बना दिया गया. यही वजह है कि थाने के एसएचओ का भी ट्रांसफर किया जा चुका है.

पुलिस सूत्रों ने कहा कि एल्विश यादव से मंगलवार को रेव पार्टी, सांपों की तस्करी और तस्करों से कथित संबंधों जैसे आरोपों को लेकर पूछताछ की गई. सूत्रों के मुताबिक एल्विश ने एफआईआर में लगाए गए सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. एल्विश गिरफ्तार आरोपी राहुल सिंह के साथ अपने कथित संबंध पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया.

यह भी पढ़ें:- प्रदूषण पर दिल्‍ली सरकार का बड़ा फैसला, 20 नवंबर के करीब कराई जाएगी आर्टिफिशियल बारिश, बस ये छोटी सी है अड़चन!

एल्विश यादव रेव पार्टी केस में पुलिस से चूक! आला अफसर क्यों हुए खफा? SHO का भी ट्रांसफर

क्‍या कमजोर है यूपी पुलिस का केस?
हाल ही में नोएडा में एक रेव पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें सांप और जहर पाए जाने के मामले में बिग बॉस विनर एल्विश यादव का कथित तौर पर नाम सामने आया था, जिसके बाद एफआईआर में उनका नाम भी शामिल किया गया. बाद में, मेनका गांधी ने यूट्यूबर पर उत्तर प्रदेश के नोएडा में रेव पार्टियों में सांप के जहर की आपूर्ति करने का आरोप लगाया. यादव को हाल ही में राजस्‍थान के कोटा में एक चेकपोस्ट पर रोका गया था, लेकिन बाद में रिहा कर दिया गया था. सीएनएन न्‍यूज18 ने पहले ही बताया था कि यूट्यूबर के खिलाफ मामला कमजोर है और SHO ने शायद यादव को आरोपी के रूप में नामित करने में जल्दबाजी की थी.

Tags: Big Boss, Noida Police, Rave party, UP police

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स