सांप के साथ पोज क्‍यों कर रहे थे…ये कहां से आया? नोएडा पुलिस के तीखे सवालों से एल्विश यादव के छूटे ‘पसीने’

Target Tv

Target Tv

नई दिल्‍ली. नोएडा स्थित एक रेव पार्टी में सांप के जहर से नशा करने के मामले में आरोपी बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर एल्विश यादव से मंगलवार रात नोएडा पुलिस ने करीब 3 घंटे पूछताछ की. उनसे इस दौरान पूछा गया कि वीडियो में उनके पास नजर आ रहा सांप आखिर आया कहां से था? उन्‍होंने सांप के साथ पोज क्‍यों किया था? रेव पार्टी में सांप के जहर के इस्‍तेमाल के मामले में आरोपी एल्विश यादव से नोएडा सेक्‍टर-20 थाने में पूछताछ की गई.

नोएडा के डीसीपी हरीश चंदर ने कहा, ‘सांप के जहर के मामले में एल्विश यादव देर रात नोएडा पुलिस के सामने पेश हुए. पुलिस ने उन्हें फिर से बुलाया है.’ पूछताछ के दौरान नोएडा पुलिस ने यादव के कॉल लॉग और पिछले स्थानों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए उनके मोबाइल फोन से डेटा भी मांगा. शुरुआती पूछताछ के बाद नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर को आज शाम 4 बजे के बाद दोबारा पेश होने के लिए कहा है.

सांप के साथ पोज क्‍यों कर रहे थे…ये कहां से आया? नोएडा पुलिस के तीखे सवालों से एल्विश यादव के छूटे 'पसीने'

यह भी पढ़ें:- अब प्रदूषण से आर्टिफिशियल बारिश दिलाएगी निजात? दिल्‍ली सरकार बना रही ‘योजना’, बैठक जारी

एल्विश यादव से पूछे गए ये गंभीर सवाल

  • सूत्रों के मुताबिक, नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी राहुल यादव के बयानों के आधार पर सांप के जहर की बिक्री के मामले में एल्विश यादव की संलिप्तता के बारे में सवाल पूछे. एल्विश से पूछा गया कि क्या वह राहुल सपेरे को जानते हैं और यदि हां, तो वह उनसे कैसे संपर्क में आये.
  • पुलिस द्वारा पूछा गया एक और सवाल था, “राहुल सपेरे और उसे गिरफ्तार करने के लिए स्टिंग ऑपरेशन करने वाले एनजीओ दोनों ने आपका नाम लिया है. आपको इस बारे में क्या कहना है?”
  • यूट्यूबर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सांपों के साथ पोज देते हुए वीडियो के बारे में भी पूछा गया. ‘सांप कहां से आए? उनके साथ पोज देने के पीछे आपका मकसद क्या है?’
  • सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव से उनकी हालिया पार्टियों के बारे में भी पूछा गया. इन पोर्टियों को आयोजित करने में उन्होंने क्या भूमिका निभाई, यदि कोई हो.

Tags: Big Boss, Noida news, Noida Police, Rain in Delhi NCR

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स