बच्चों को सुनने के लिए धैर्य की जरूरत होती है, जिसकी आजकल हमारे पास बहुत कमी है. बच्चे जब किसी के साथ संवाद करते हैं तो वह उससे अपनी शब्दावली को बना रहे होते हैं. बच्चों का भाषा जगत बहुत तार्किक और सृजनात्मक होता है. हमें भाषा के साथ खेलने के लिए, नए प्रयोग करने के लिए बच्चों का हौसला बढ़ाना चाहिए. यह बातें राजकमल प्रकाशन समूह की मासिक विचार-बैठकी ‘सभा’ की तीसरी कड़ी में ‘भाषा में बच्चों की जगह’ विषय पर परिचर्चा के दौरान वक्ताओं ने कही. इंडिया हैबिटैट सेंटर के गुलमोहर हॉल में आयोजित इस परिचर्चा में शिक्षाविद् मुकुल प्रियदर्शिनी, सम्पादक मनीषा चौधरी, रूम टू रीड के डायरेक्टर शक्तिब्रत सेन और अंकुर के सम्पादकीय सलाहकार जोजफ मथाई से लेखक-अध्यापक सुदीप्ति ने संवाद किया.

परिचर्चा के विषय पर राजकमल प्रकाशन समूह के सम्पादकीय निदेशक सत्यानन्द निरुपम ने कहा कि आमतौर पर जो चर्चाएं होती हैं वे अक्सर राजनीति से शुरू होती हैं और राजनीति पर ही खत्म हो जाती हैं. ‘सभा’ की तीसरी कड़ी में हमने इस परिपाटी से हटकर सोचते हुए परिचर्चा का विषय ‘भाषा में बच्चों की जगह’ पर केन्द्रित रखा है.

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सुदीप्ति ने कहा कि भाषा ने ही मनुष्य को अन्य सभी प्राणियों से अलग बनाया है. विषय प्रवेश करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों को सुनने के लिए धैर्य की जरूरत होती है. जिसकी आजकल हमारे पास बहुत कमी है. मुझे यह कहने में बिलकुल संकोच नहीं है कि बच्चे जो लिखते हैं उसे वयस्क धैर्य या अधैर्य किसी भी तरह से नहीं पढ़ते हैं. शिक्षक भी केवल अंक देने के लिए पढ़ते हैं. अंक देते समय वह भाषा की वर्तनी की अशुद्धियों में खो जाते हैं. बच्चे ने मूल बात क्या लिखी है, उस तक नहीं पहुंच पाते.

Childrens Day Date, Bal Diwas 2024, Bal Diwas Kab Hai, Bal Sahitya, Bal Lekhak, Children Literature, Bal Sahitya, Children Literature, Bal Lekhak, Bal Sahityakar, Rajkamal Prakashan Ki Sabha, Rajkamal Prakashan, भाषा में बच्चों की जगह, राजकमल प्रकाशन की सभा, राजकमल प्रकाशन, बाल साहित्य, बाल लेखक, बच्चों की भाषा, हिंदी साहित्य, बाल कहानी, Childrens Day Speech, Happy Childrens Day, Childrens Day Quotes, Childrens Day Wishes, Children Language

मनीषा चौधरी ने कहा कि भाषा बच्चों के अस्तित्व से जुड़ी हुई है. बच्चे भाषा से दुनिया को समझने और खुद को अभिव्यक्त करने का प्रयास करते हैं. भाषा सीखने के लिए एक उपयुक्त माहौल होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि भाषाई कौशल का अभ्यास बच्चों के लिये जरूरी है और इसमें अहम योगदान बाल साहित्य का है. मगर यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में या तो बाल साहित्य उपलब्ध नहीं है और अगर उपलब्ध है तो अंग्रेजी और अन्य भाषाओं में है. अत्यधिक महंगा होने के कारण वह भी बड़े तबके की पहुंच से दूर है.

Childrens Day Date, Bal Diwas 2024, Bal Diwas Kab Hai, Bal Sahitya, Bal Lekhak, Children Literature, Bal Sahitya, Children Literature, Bal Lekhak, Bal Sahityakar, Rajkamal Prakashan Ki Sabha, Rajkamal Prakashan, भाषा में बच्चों की जगह, राजकमल प्रकाशन की सभा, राजकमल प्रकाशन, बाल साहित्य, बाल लेखक, बच्चों की भाषा, हिंदी साहित्य, बाल कहानी, Childrens Day Speech, Happy Childrens Day, Childrens Day Quotes, Childrens Day Wishes, Children Language

जोजफ मथाई ने बच्चों के लिए उपलब्ध साहित्य और बच्चों द्वारा लिखे गए साहित्य पर बात करते हुए कहा कि बच्चे पाठक के अलावा लेखक भी बन सकते हैं. हम बच्चों को भाषा से जूझना नहीं सिखाते. हमें भाषा के साथ खेलने के लिए, नए प्रयोग करने के लिए बच्चों का हौसला बढ़ाना चाहिए.

Childrens Day Date, Bal Diwas 2024, Bal Diwas Kab Hai, Bal Sahitya, Bal Lekhak, Children Literature, Bal Sahitya, Children Literature, Bal Lekhak, Bal Sahityakar, Rajkamal Prakashan Ki Sabha, Rajkamal Prakashan, भाषा में बच्चों की जगह, राजकमल प्रकाशन की सभा, राजकमल प्रकाशन, बाल साहित्य, बाल लेखक, बच्चों की भाषा, हिंदी साहित्य, बाल कहानी, Childrens Day Speech, Happy Childrens Day, Childrens Day Quotes, Childrens Day Wishes, Children Language

शक्तिब्रत सेन ने कहा कि सत्यजित राय और उनके परिवार ने बाल-साहित्य का समृद्ध संग्रह तैयार किया है, जिस पर अभी काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बच्चों के साहित्य में जिस भाषा का उपयोग हो रहा है वह भाषा किसकी है? इस बात पर बहस करना बहुत जरूरी है. जब तक आप बच्चों की भाषा के निर्माण को नहीं समझते हैं तब तक आप बच्चों की भाषा को भी नहीं समझ सकते हैं.

Childrens Day Date, Bal Diwas 2024, Bal Diwas Kab Hai, Bal Sahitya, Bal Lekhak, Children Literature, Bal Sahitya, Children Literature, Bal Lekhak, Bal Sahityakar, Rajkamal Prakashan Ki Sabha, Rajkamal Prakashan, भाषा में बच्चों की जगह, राजकमल प्रकाशन की सभा, राजकमल प्रकाशन, बाल साहित्य, बाल लेखक, बच्चों की भाषा, हिंदी साहित्य, बाल कहानी, Childrens Day Speech, Happy Childrens Day, Childrens Day Quotes, Childrens Day Wishes, Children Language

मुकुल प्रियदर्शिनी ने बच्चों की सृजनात्मकता को रेखांकित करते हुए कहा कि बच्चों का भाषा जगत बहुत तार्किक और सृजनात्मक होता है. बच्चे भाषा में जो त्रुटियां करते हैं उनके पीछे भी कोई न कोई व्याकरणिक आधार होता है. वे किसी को देखकर नहीं बल्कि भाषा के नियमों के अनुसार भाषा सीखते हैं.

Childrens Day Date, Bal Diwas 2024, Bal Diwas Kab Hai, Bal Sahitya, Bal Lekhak, Children Literature, Bal Sahitya, Children Literature, Bal Lekhak, Bal Sahityakar, Rajkamal Prakashan Ki Sabha, Rajkamal Prakashan, भाषा में बच्चों की जगह, राजकमल प्रकाशन की सभा, राजकमल प्रकाशन, बाल साहित्य, बाल लेखक, बच्चों की भाषा, हिंदी साहित्य, बाल कहानी, Childrens Day Speech, Happy Childrens Day, Childrens Day Quotes, Childrens Day Wishes, Children Language

बच्चों के लिए स्कूली शिक्षा में सुधारों की गुंजाइश पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे स्कूलों में बच्चों को उनके अनुकूल वातावरण नहीं मिलता है. स्कूल में जाने के बाद अक्सर बच्चे में सवाल पूछने और जानने की इच्छा कम होने लगती है. वह एक बने बनाए ढांचे में पढ़ने को मजबूर हो जाते हैं, जिससे उनमें पढ़ाई को लेकर अरुचि पैदा होने लगती है. व्याकरण का बोझ बच्चों को भाषा की कक्षा से दूर ले जाता है. जब हम बच्चों को सवाल करने से रोकते हैं तो दरअसल हम उन्हें सोचने और अपने आप को अभिव्यक्त करने से रोक रहे होते हैं. जो पाठ बच्चों को पसंद होते हैं वह अक्सर हमारे पाठ्यक्रम में नहीं होते हैं. हमें बच्चों को भाषा के विविध रूपों से रूबरू करवाने के लिए संगीत और कला को भी उनकी भाषा से जोड़ने की जरूरत है. लेकिन सबकुछ केवल स्कूल से उम्मीद नहीं कर सकते, बदलाव की शुरुआत हमें अपने परिवार के स्तर पर करनी होगी.

Tags: Hindi Literature, Literature

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स