हाइलाइट्स
दिवाली के दिन दिल्ली मेट्रो के टाइम में बदलाव किया गया है.
त्यौहार के दिन आखिरी ट्रेन 11 बजे के बजाय 10 बजे मिलेगी.
Delhi metro time on diwali news in hindi: दिवाली त्यौहार को लेकर दिल्ली मेट्रो ने नया अपडेट जारी किया है. रविवार को पड़ रही दिवाली के मौके पर मेट्रो ट्रेन सेवाओं में बदलाव किया गया है. ऐसे में दिवाली के दिन अगर आप भी मेट्रो से कहीं आने-जाने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले मेट्रो ट्रेन का शेड्यूल जांच लें और इस अपडेट के बारे में जानकारी ले लें. ताकि आपको बिना सफर के वापस लौटकर न जाना पड़े या फिर परेशानी न उठानी पड़े.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने दिवाली त्यौहार को लेकर मेट्रो ट्रेन सेवाओं का शेड्यूल जारी किया है. इस दिन रात्रि में मिलने वाली ट्रेन सेवाओं के समय को घटाया गया है. ऐसे में अन्य दिनों की तरह इस दिन रविवार को देर रात 11 बजे अंतिम मेट्रो ट्रेन नहीं मिलेगी, बल्कि आखिरी ट्रेन सिर्फ 10 बजे तक ही मिलेगी.
दिल्ली मेट्रो ने ट्रेन सेवा को बदलते हुए दिवाली की रात को मेट्रो की सभी लाइनों पर सभी टर्मिनल स्टेशनों से अंतिम ट्रेन 11 बजे के बजाय 10 बजे चलाने का फैसला किया है. ऐसे में किसी भी टर्मिनल स्टेशन पर 10 बजकर 5 मिनट पर भी मेट्रो ट्रेन नहीं मिलेगी. लिहाजा सभी यात्री रात में 10 बजे के हिसाब से ही मेट्रो ट्रेन पकड़ने के लिए निकलें.
दिवाली त्यौहार के चलते 12 नवंबर को सिर्फ सामान्य टर्मिनल स्टेशनों पर ही नहीं बल्कि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर भी रात को अंतिम ट्रेन 11 के बजाय 10 बजे ही उपलब्ध होगी.
वहीं त्यौहार के दिन मेट्रो ट्रेनें सभी लाइनों पर सुबह 6 बजे से चलेंगी जबकि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सुबह पौने पांच यानि 4:45 मिनट पर चलेगी.
.
Tags: Delhi Metro, Delhi Metro News, Delhi Metro operations
FIRST PUBLISHED : November 8, 2023, 17:32 IST
