OLX पर गाड़ी बेच रहे तो हो जाएं सावधान, कहीं कस्टमर के वेश में चोर न पहुंच जायें आपके घर, जानें पूरी खबर

Target Tv

Target Tv

रांची. झारखंड की राजधानी रांची में इन दिनों फोर व्हीलर गाड़ियों की चोरी का एक नया गैंग ऐक्टिव हुआ है जिसने महज कुछ दिनों में ही रांची पुलिस के साथ-साथ लोगों के माथे पर भी शिकन ला दी है. इसे लेकर एसएसपी रांची ने मामलें की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया है.

क्या है गाड़ियों की चोरी का शातिर अंदाज

ये गैंग olx पर गाड़ियों की बिक्री का विज्ञापन देख गाड़ी मालिक के पास पहुंचता है और फिर उस गाड़ी को देख चालक जाता है. गाड़ी देखने के बहाने ये गैंग गाड़ी की रेकी भी कर लेता है और फिर उसी गाड़ी पर अपना हाथ साफ कर लेता है. इस गिरोह के निशाने पर ज़्यादातर स्कार्पियो गाड़ियां ही रहती हैं. जानकारी के मुताबिक रांची से करीब एक दर्जन गाड़ियां चोरी की गई है और ज्यादातर का ट्रेंड यही है. रांची के पंडरा, नयासराय, दलादली, लोअर बाजार थाना क्षेत्र, चुटिया, जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से आदि स्कॉर्पियो की चोरी की घटना सामने आई है, जिसकी प्राथमिकी रांची के विभिन्न थानों में दर्ज भी हुई है लेकिन हर मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं.

चोरी से पहले रेकी

राजधानी रांची में हो रही इस अनोखी चोरी की घटनाओं पर रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा का कहना है कि शहर में चोरों का यह नया मोडस ऑपरेंडी यानी काम करने का तरीका है, यानी जिस शैली से चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है वह बेहद अनोखा है. चोरी के लिए चोर तकनीक का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. चोर olx पर विज्ञापन देख गाड़ी मलिक के पास पहुंच गाड़ी की रेकी कर वारदात को अंजाम दे रहे हैं.

पुलिस ने बनाई एसआईटी

हालांकि उन्होंने कहा कि इस अनोखी चोरी की घटना रोकने और गिरोह का भंडाफोड़ करने को लेकर सिटी एसपी रांची के नेतृत्व मे एसआईटी का भी गठन किया गया है. बहरहाल रांची मे नए गैंग कि दस्तक से हर कोई हलकान है, ऐसे में जरूरी है गिरोह का भंडाफोड़ हो.

Tags: Crime News, Jharkhand news, OLX, Ranchi news

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स