हाइलाइट्स

महागठबंधन सरकार का केंद्र की सरकार पर बड़ा आरोप.
जान बूझकर सीएम की बातों को तूल देकर हो रहा हंगामा.
केंद्र के इशारे पर बिहार भाजपा के नेता मचा रहे हैं बवाल.

पटना. बिहार विधान सभा में जातिगत गणना रिपोर्ट के बाद आरक्षण का दायरा बढ़ाने के प्रस्ताव के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जो बयान दिया था, उस पर बवाल मच गया. इसके खिलाफ बीजेपी ने सख्त तेवर दिखाते हुए सदन की कारवाई शुरू होने के साथ ही सीएम नीतीश के इस्तीफे की मांग शुरू कर दी. हालांकि, इसके बाद मुख्यमंत्री ने अपने बयान पर न सिर्फ माफी मांगी, बल्कि अपने शब्दों को वापस लेने की बात भी कही. बावजूद इसके बीजेपी हमलावर है और सीएम से त्यागपत्र के मांग पर अड़ी हुई है. वहीं, बीजेपी के रुख पर नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले मंत्री विजय चौधरी ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व पर बड़ा आरोप लगा हमला बोला.

वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि विपक्ष तिल का ताड़ बना रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ भी गलत नहीं कहा, लेकिन उनकी बातों को गलत तरीके से पेश किया गया है. विजय चौधरी ने कहा कि जब दोनों सदन में नीतीश कुमार ने यह बात कही उसे समय सभी लोग उपस्थित थे. उस समय उन्होंने इस पर प्रोटेस्ट नहीं किया और आज उसे बात को राजनीतिक रंग देने में तुले हुए हैं कल विपक्ष को भी नीतीश कुमार की जो बातें सही लगीं, आज उसे राजनीतिक रंग दे रहे हैं.

संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि जाति गणना का सफल होने पर बीजेपी वालों का सिर चकरा रहा है. कल सदन में पिछड़ों अति पिछड़े ओबीसी आने के आरक्षण को बढ़ाए जाने की बात पर उन्हें बेचैनी हो गई है. बयान के 14 घंटे 15 घंटे के बाद इस बात को तूल देना और इस पर प्रदर्शन करना केंद्र सरकार के इशारे पर बिहार बीजेपी यह सब कर रही है, बिहार बीजेपी को केंद्र से संचालित किया जा रहा है.

'गंदी बात' को किस नजरिये से देख रहा महागठबंधन, किसका चकरा रहा सिर, CM नीतीश पर क्या है रणनीति?

विजय चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह खुद तो सदन में बोल लेते हैं और जब अन्य विधायकों के बोलने की बारी होती है तो अपने पार्टी के सभी विधायकों को बेल में लेकर चले आते हैं, प्रदर्शन करने लगते हैं. वहीं एनसीडब्ल्यू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है इस पर संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि जो भी पत्र और लेटर आया है, उसका जवाब दिया जाएगा. उन्होंने भाजपा की सीएम नीतीश के इस्तीफा की मांग पर कहा कि इसकी कोई जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री ने माफी माँग बड़प्पन का काम किया है.

वहीं, आरजेडी के वरिष्ठ विधायक भाई वीरेंद्र ने भी बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी आरक्षण का दायरा बढ़ने से परेशान है. जब सदन में मुख्य मंत्री ने अगर कुछ ऐसी बात कही जो आपको नागवार गुजर रही है, तब उस वक्त तो बीजेपी के महिला और पुरुष विधायक दांत निकाल कर हंस रहे थे और आज उन्हें बात खराब लग रही है. वहीं बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए सत्ताधारी दल कोई भी आरोप लगा दे, लेकिन मुख्यमंत्री के बयान माफी लायक नहीं हैं. जब तक इस्तीफा नहीं देते माफी नहीं मिल सकती है.

Tags: Bihar News, Bihar politics, CM Nitish Kumar, Controversial statement, Controversial Statements, Patna News Update

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स