Guru Nanak Jayanti 2023: गुरु नानक देव जी सिख धर्म के संस्थापक और पहले गुरु थे. इनका जन्म कार्तिक माह के पूर्णिमा के दिन हुआ था. प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के दिन इनका जन्मदिन मनाया जाता है. 8 नवंबर को इनकी जयंती मनाई जाती है. गुरु नानक जयंती को ही प्रकाश पर्व या गुरु पूरब भी कहा जाता है. यह पर्व सिख धर्म के लोगों के लिए बेहद खास और बड़ा पर्व है. इस दिन गुरुदारों को रोशनी से खूब सजाया जाता है. भजन और कीर्तन होता है. प्रभात फेरी निकलती है. गुरुद्वारा में जाकर लोग मत्था टेकते हैं. गुरु नानक देव ने समाज से बुराई दूर करने, आपसी भाईचारा बढ़ाने के लिए काफी प्रयास किए थे. गुरु परंपरा की शुरुआत भी इन्होंने ही की थी. चलिए जानते हैं गुरु नानक जयंती पर गुरु नानक देव के अनमोल विचारों के बारे में…

Author: Target Tv
Post Views: 1