हिसार. हरियाणा में एयर क्वालिटी इंडेस काफी खराब है. अभी हिसार और फतेहाबाद की हवा साफ नहीं हुई है. इन दोनों जिलों में हवा की गंभीर स्थिति बनी हुई है. प्रदेश के 13 जिले ऐसे है जहां की हवा ज्यादा खराब की श्रेणी में हैं. वहीं 9 नवंबर की रात से मौसम में बदलाव हो सकता है. प्रदेश में गरज चमक व हवाएं चलने के साथ छिटपुट बूंदाबांदी होने की संभावना है. हवा चलने और बूंदाबांदी से प्रदेश में छाए स्माग से आम आदमी को राहत मिल सकती है.

मौसम में बदलाव के चलते स्माग अभी प्रदेश के जिलों में कम हुआ है, जहां दो दिन पहले आठ जिलों स्माग के चलते हवा की स्थिति गंभीर श्रेणी में थी. वहीं, स्माग कम होने से दो जिलों हवा गंभीर श्रेणी में है. हिसार में जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 403 तो फतेहाबाद का एक्यूआइ 421 तक पहुंच गया है. हिसार में दिन में धूप खिली, लेकिन स्माग ज्यादा कम नहीं हुआ. स्माग के चलते आंखों में जलन होती रही.

हरियाणा में भी बदलेगा मौसम, प्रदूषण से मिलेगी राहत, फतेहाबाद में AQI 421, बारिश के आसार

9 रात को बदलेगा मौसम

मौसम विज्ञानियों के अनुसार 9 नवंबर की रात या 10 नवंबर से मौसम में बदलाव होने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के चलते 9 की देर रात के बाद गरज चमक व हवाएं चलने के साथ छिटपुट बूंदाबांदी होने की संभावना है. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डा. मदन खीचड़ ने बताया कि राज्य में अगले दो दिन मौसम आमतौर खुश्क रहने की संभावना है, परंतु पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव रहेगा. नौ की रात के बाद बूंदाबांदी की संभावना है. इसके बाद 11 नवंबर से मौसम खुश्क तथा उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से रात्रि तापमान में गिरावट संभावित है.

Tags: Aaj ka taaja news, Air Pollution AQI Level, Haryana news live, Haryana News Today, Hisar news, New Delhi AQI, Pollution AQI Level

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स