Delhi Rain Delhi AQI Weather News दिल्ली-NCR में अचानक बदला मौसम, रात से ही हो रही बारिश, दिवाली से पहले प्रदूषण से राहत की उम्मीद

Target Tv

Target Tv

नई दिल्ली: दिवाली से ठीक पहले दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Weather News) में मौसम ने अचानक करवट ली है. दिल्ली, नोएडा से लेकर गाजियाबाद और फरीदाबाद तक मौसम में अचानक बदलाव हुआ है और कई इलाकों में हल्की बारिश (Rain in Delhi) दर्ज की गई है. दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को हल्की बारिश हुई, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में बढ़े वायु प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद है. कर्तव्य पथ और दिल्ली-नोएडा सीमा के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश दिखाई दे रही है. पूरे एनसीआर में अब भी बूंदाबांदी हो रही है, जिससे मौसम साफ नजर आ रहा है.

दिल्ली-एनसीआर में ऐसे वक्त में बारिश हुई है, जब बीते कुछ दिनों से प्रदूषण से राजधानी समेत पूरे एनसीआर का बुरा हाल है. वायु प्रदूषण का आलम तो यह है कि राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण की समस्या से निजात पाने के लिए आर्टिफिशियल बारिश यानी ‘कृत्रिम बारिश’ पर विचार किया जा रहा था. अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को दिल्ली सरकार ने शहर में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए ‘कृत्रिम बारिश’ कराने का फैसला किया.

समाचार एजेंसी एएनआई ने कुछ वीडियो जारी किए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि कैसे गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात से ही दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद के इलाकों में भी हल्की बारिश हुई है और इसकी वजह से न केवल मौसम साफ हो गया है, बल्कि सुबह-सुबह ठंड भी बढ़ गई है.



गुरुवार को क्या थी दिल्ली की स्थिाति?
दिल्ली की वायु गुणवत्ता बृहस्पतिवार को ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई. हालांकि मौसम संबंधी स्थितियां थोड़ी अनुकूल होने की संभावना है, जिससे दिवाली से पहले हवा में थोड़ा सुधार होने की उम्मीद है. शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) प्रतिदिन शाम चार बजे दर्ज किया जाता है, जो बृहस्पतिवार को 437 था, जबकि यह बुधवार को 426 था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा तैयार किए गए एक्यूआई मानचित्र में उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कई जगहों पर लाल बिंदू (खतरनाक वायु गुणवत्ता का संकेत) दिखाए गए हैं. पड़ोसी गाजियाबाद (391), गुरुग्राम (404), नोएडा (394), ग्रेटर नोएडा (439) और फरीदाबाद (410) में भी हवा की गुणवत्ता बहुत खराब रही.

Tags: Delhi Rain, Delhi weather, Delhi Weather Update, Noida news

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स