NEET PG 2024 Exam Date: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नीट पीजी और FMGE 2024 परीक्षा की शेड्यूल जारी कर दी है. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट पीजी की परीक्षा 3 मार्च, 2024 और विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा (FMGE) 20 जनवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी. जो भी उम्मीदवार इन परीक्षाओं के लिए आवेदन किए हैं, वे NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार डीएनबी/डीआरएनबी फाइनल प्रैक्टिकल परीक्षा – अक्टूबर 2023 जनवरी-फरवरी 2024 में आयोजित की जाएगी. फॉरेन डेंटल स्क्रीनिंग टेस्ट (BDS) 2023 संभवतः 20 जनवरी, 2024 को निर्धारित है. फरवरी में, NEET-MDS 2024 का आयोजन 9 फरवरी को और FET 2023 का आयोजन 18 फरवरी को किया जाएगा.
NBEMS डिप्लोमा प्रैक्टिकल परीक्षा – दिसंबर 2023 परीक्षा फरवरी या मार्च 2024 में आयोजित होने वाली है. मार्च में NEET PG के साथ NBEMS फॉरेन डेंटल स्क्रीनिंग टेस्ट (MDS डिग्री और पीजी डिप्लोमा) 2023 भी आयोजित करेगा. FNB एग्जिट परीक्षा 2023 यह भी मार्च या अप्रैल में आयोजित होने वाला है. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://nbe.edu.in/ पर क्लिक करके भी एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
इसके अलावा फॉर्मेटिव असेसमेंट टेस्ट 2023, एनबीईएमएस डिप्लोमा फाइनल परीक्षा जून 2024 को आयोजित की जाएगी वहीं FMGE की परीक्षा जून 2024 को आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें…
नीट के लिए NExT परीक्षा होगी या नहीं! क्यों हो रही है इसकी चर्चा? जानें क्या होगा इसका फॉर्मेट
आंगनबाड़ी में 10वीं पास के लिए नौकरी की भरमार, 10400 पदों पर होगी बहाली
.
FIRST PUBLISHED : November 10, 2023, 11:03 IST
