हाइलाइट्स
ईडी ने हीरो ग्रुप के चेयरमैन पवन मुंजाल की संपत्ति फिर कुर्क की.
विदेशी मुद्रा को धनशोधन मामले में ईडी ने कार्रवाई की है.
नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी अध्यक्ष पवन कांत मुंजाल के खिलाफ धन शोधन मामले की जांच के तहत उनकी 24.95 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि दिल्ली स्थित मुंजाल की तीन अचल संपत्तियों को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत अस्थायी रूप से कुर्क किया गया है.
बता दें कि बीते 1 अगस्त को भी ईडी ने पहले पीके मुंजाल और संबंधित संस्थाओं व लोगों के संबंध में तलाशी अभियान चलाया था और 25 करोड़ रुपये की कीमती चीजें जब्त करने के साथ-साथ डिजिटल साक्ष्य और अन्य आपत्तिजनक साक्ष्यों को कुर्क कर लिया था. अभी तक करीब 50 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई हैय
बयान के मुताबिक, मुंजाल हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के सीएमडी (चेयरपर्सन एवं प्रबंध निदेशक) और चेयरमैन हैं तथा उनकी कुल संपत्ति 24.95 करोड़ रुपये के करीब है. ईडी ने अगस्त में मुंजाल और उनकी कंपनियों के खिलाफ पीएमएलए के तहत मामला दर्ज करने के बाद छापेमारी की थी. यह मामला राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के आरोप पत्र का संज्ञान लेने के बाद दायर किया गया था, जिसमें उन पर भारत से अवैध रूप से विदेशी मुद्रा ले जाने का आरोप लगाया गया था.
ईडी ने कहा, ‘अभियोजन पक्ष की ओर से दायर शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 54 करोड़ रुपये के बराबर की विदेशी मुद्रा को भारत से अवैध रूप से बाहर ले जाया गया था.’ एजेंसी ने कहा कि जब्ती और कुर्की का कुल मूल्य लगभग 50 करोड़ रुपये है. यह दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा मुंजाल के खिलाफ अघोषित विदेशी मुद्रा से संबंधित कार्यवाही पर रोक लगाने के एक दिन बाद आया है.

कोर्ट ने कहा था कि अगले साल फरवरी में सुनवाई की अगली तारीख तक इस मामले से जुड़े सभी मामलों पर रोक लागू रहेगी. मामला 2018 का है जब पवन मुंजाल के कथित करीबी सहयोगी अमित बाली को 81 लाख रुपये की अघोषित विदेशी मुद्रा ले जाने के आरोप में हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया था.
.
Tags: Directorate of Enforcement, Hero motocorp
FIRST PUBLISHED : November 10, 2023, 14:04 IST
