नागपुर. महाराष्ट्र के नागपुर में शनिवार को दिवाली का बोनस देने से इनकार करने पर एक ढाबा मालिक को उसके दो कर्मचारियों ने कथित रूप से पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान राजू ढेंगरे के रूप में हुई है, जिसे शनिवार तड़के नागपुर ग्रामीण क्षेत्र में कुही फाटा के पास ढाबे में अपने कर्मचारियों द्वारा दिवाली बोनस की मांग को नामंजूर करने के बाद कथित तौर पर गला घोंटकर, चाकू मारकर और पीट-पीटकर मार डाला गया.
मध्य प्रदेश के मंडला के रहने वाले हमलावर छोटू और आदि अभी भी फरार हैं. पुलिस ने कहा कि ढेंगरे ने लगभग एक महीने पहले शहर में मध्य प्रदेश राज्य बस स्टॉप के पास एक श्रमिक ठेकेदार के जरिये आरोपी जोड़ी को काम पर रखा था.
पुलिस ने बताया कि दिवाली पर पैसे और बोनस की मांग को लेकर ढेंगरे का आदि और छोटू के साथ रात का खाना खाते समय विवाद हो गया था. ढेंगरे उन्हें पैसे देने को तैयार थे, लेकिन बाद की तारीख में. रात के खाने के बाद ढेंगरे एक खाट पर जाकर सो गया, तभी आदि और छोटू ने रस्सी से उसका गला घोंट दिया, फिर उसके सिर पर किसी कुंद वस्तु से वार किया और उसके चेहरे पर किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया.
टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित ढेंग्रे, कुही तालुका के सुरगांव गांव का पूर्व ‘सरपंच’ (ग्राम प्रधान) था और उसने हाल ही में ग्राम पंचायत चुनाव जीता था. इस घटना को लेकर इलाके के एसपी हर्ष ए पोद्दार ने कहा कि प्रथम दृष्टया हत्या के पीछे का कारण मौद्रिक मुद्दा लगता है, लेकिन ‘राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के पहलू का भी पता लगाया जा रहा है’. एसपी पोद्दार ने कहा, ‘मामले की विभिन्न कोणों से जांच की जा रही है.’
ये भी पढ़ें- दुबई से 50 लाख का सोना तस्करी करके लाया गुजरात, फिर हुई ऐसी ठगी कि जिंदगी भर भूल नहीं पाएगा शख्स
सूत्रों के अनुसार, ढेंगरे की अच्छे राजनीतिक संपर्कों के साथ अच्छी प्रतिष्ठा थी और उन्हें भाजपा का समर्थन प्राप्त था. उन्होंने बताया कि आरोपी छोटू और आदि ने उनकी कार लेकर भागने से पहले ढेंगरे के शरीर को रजाई से ढक दिया, लेकिन विहिरगांव के पास नागपुर-उमरेड रोड पर कार डिवाइडर से टकरा गई और वे दोनों घायल हो गए. यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई, जिसमें दोनों लोग कार से निकलकर पंचगांव से नागपुर की ओर जाते दिख रहे थे और दिघोरी नाका की ओर भाग रहे थे. उन्होंने दिघोरी से एक ई-रिक्शा लिया लेकिन उसके बाद उनकी गतिविधियों का पता नहीं चल सका.
उधर, ढेंगरे की बेटी ने अपने पिता को कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. कई बार कॉल के बावजूद जब उसे कोई जवाब नहीं मिला तो उसने ढाबे के पास स्थित पान की दुकान के मालिक को फोन किया. इस पर वह हालचाल जानने ढाबे पहुंचा तो खाट पर ढेंगरे का निर्जीव शरीर पाया और पुलिस को सूचित किया.
.
Tags: Diwali, Murder case, Nagpur
FIRST PUBLISHED : November 12, 2023, 11:54 IST
