हाइलाइट्स
बूंदी के हिंडौली में हुआ बड़ा हादसा
राजस्थान के पुष्कर में देवता धोकने आ रहे थे
हादसे में घायल हुए तीन लोगों का कोटा में चल रहा है इलाज
बूंदी. राजस्थान के बूंदी जिले में दीवाली के मौके पर हुए भीषण सड़क हादसे ने कोहराम मचा दिया. बूंदी के हिंडौली थाना इलाके में हुए इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनको उनके परिजनों को सौंप दिया है. दीवाली पर हुए हादसे से जहां मृतकों के परिवार में क्रंदन मचा हुआ है वहीं उनके गांव में भी मातम पसर गया है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है.
पुलिस के अनुसार दिल को दहला देने वाला यह हादसा हिंडौली थाना इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर सिघाड़ी गांव के पास शनिवार आधी रात को हुआ. वहां एक बेकाबू ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी. इस कार में एक ही परिवार के सात लोग सवार थे. हादसे में से चार लोगों की मौके ही मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और हालात को संभाला.
घायलों को कोटा भर्ती कराया गया है
पुलिस के मुताबिक हादसे में मारे गए लोगों में बोलेरो सवार एमपी निवासी देवी सिंह, राजा राम, जितेन्द्र और मनकंवर शामिल हैं. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे हिंडौली थानाप्रभारी मनोज सिकरवार ने घायलों को उपचार के लिए कोटा भिजवाया. वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए बूंदी जिला मुख्यालय के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
मध्य प्रदेश के आगर के रहने वाले थे हादसे के शिकार हुए लोग
थानाप्रभारी ने बताया की देर रात हादसे के शिकार हुए लोग मध्य प्रदेश के आगर के रहने वाले थे. वे देवता धोकने पुष्कर जा रहे थे. इसमें गुर्जर परिवार की एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई है. हादसे में घायल हुए तीनों लोगों को इलाज के लिए कोटा में भर्ती कराया गया है. उनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के बाद चालक ट्रेलर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है. फरार हुए चालक की तलाश की जा रही है.
.
Tags: Big accident, Bundi, Crime News, Madhya pradesh news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 12, 2023, 15:28 IST