नई दिल्ली. नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच के दौरान टीम इंडिया ने उम्मीद के मुताबिक ही प्रदर्शन किया. जीत के रथ पर सवार रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम के सभी टॉप-5 बैटर्स के बल्ले से कम से कम अर्धशतक आया. इस दौरान श्रेयस अय्यर और केएल राहुल तो अपनी फिफ्टी को शतक में बदलने में भी कामयाब रहे. वर्ल्ड कप 2023 के सभी नौ लीग मैच जीत के साथ टीम इंडिया ने प्वाइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर रहते हुए अपने नॉकआउट में प्रवेश किया है, जहां भारत की भिड़ंत अब नंबर-4 की टीम न्यूजीलैंड से होनी है.
प्रदर्शन पर नजर डालें तो विश्व कप में रोहित शर्मा की टीम की जीत में नौ मुकाबलों में छह अलग-अलग मैच विनर मिले. इस दौरान तीन खिलाड़ी ऐसे भी है जो एक से ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच बने. विराट कोहली, रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी दो-दो बार टीम की जीत में अहम योगदान देने में सफल रहे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के साथ भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में आगाज किया. इस मैच में केएल राहुल भारत की जीत के जनक बने. अगला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ हुआ, इस बार भारत की जीत में रोहित शर्मा चमके.
यह भी पढ़ें:- VIDEO: दर्शकों की रिक्वेस्ट के आगे झुके रोहित, विराट से कराई गेंद, डिमांड पूरी होते ही क्या मांग करने लगे फैन्स?
शमी की सनसनी…
पाकिस्तान के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की. बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली चमके. पहले चार मैचों में बाहर बैठने के बाद मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया. न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान शमी ने पांच विकेट हॉल लेकर सभी को सन्न कर दिया. फिर इंग्लैंड के खिलाफ जल्द तीन विकेट गिरने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने 87 रन की मैच जिताऊ पारी खेलकर टीम को संकट से उभारा.इंग्लैंड के बाद भारत का अगला मैच श्रीलंका से था. इस मैच में मोहम्मद शमी ने दूसरी बार पांच विकेट हॉल अपने नाम कर कप्तान को यह बता दिया कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका न देकर टीम मैनेजमेंट ने बड़ी गलती की थी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट ने शतक ठोक कर सचिन तेंदुलकर के वनडे में 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की. इसके बाद अब श्रेयस अय्यर ने अब नीदरलैंड्स के खिलाफ ने 128 रन ठोक दिए.
बस दो कदम और टीम इंडिया…
भारत का अब तक वर्ल्ड कप में प्रदर्शन शानदार रहा है. अब सेमीफाइनल में भारत के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती है. अगर भारत इस मैच को अपने नाम करने में सफल रहता है तो फिर वो फाइनल में प्रवेश कर लेगा. भारत और विश्व कप 2023 के बी अब केवल दो कदमों का फासला है. अगर यह दो मैच टीम इंडिया ने जीत लिए तो फिर भारत तीसरी बार 50 ओवरों का विश्व कप अपने नाम कर लेगा.
.
Tags: Mohammad Shami, Rohit sharma, Virat Kohli, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : November 12, 2023, 22:59 IST