जबलपुर. मध्य प्रदेश जबलपुर पश्चिम विधानसभा सीट पर 2013 और 2018 दोनों ही बार के चुनावों में भाजपा और कांग्रेस के बीच टक्कर देखने को मिली. इन मुकाबलों में कांग्रेस विजेता रही. देखना होगा कि 2023 में इस सीट के मतदाता किसे चुनकर विधानसभा भेजते हैं.
जबलपुर पश्चिम विधानसभा सीट के लिए साल 2018 में हुए चुनावी मुकाबले पर नजर डालें तो कांग्रेस और भाजपा के बीच जोरदार संघर्ष हुआ था. जबलपुर पश्चिम सीट से कांग्रेस पार्टी ने तरुण भनोट को मैदान में उतारा था. वहीं भाजपा से हरेंद्रजीत सिंह पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रहे थे.
2018 के चुनावी संघर्ष पर नजर डालें तो कांग्रेस के तरुण भनोट को 82,359 वोट मिले थे. वहीं उनके खिलाफ चुनाव मैदान में खड़े भाजपा के हरेंद्रजीत सिंह 63,676 वोटों के साथ रनर-अप रहे थे. कांग्रेस ने 18,683 वोटों से जीत हासिल की थी.
.
FIRST PUBLISHED : November 13, 2023, 20:55 IST