हाइलाइट्स

राजस्थान शिक्षा विभाग
मिड-डे मील आयुक्तालय ने जारी की गाइडलाइन
गाइडलाइन की अवहेलना कर्मचारियों को पड़ सकती है भारी

जयपुर. राजस्थान के सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिड-डे मील योजना में उपलब्ध कराए जाने वाले भोजन और मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना में दूध परोसने को लेकर मिड-डे मील आयुक्तालय ने एसओपी जारी की है. इस एसओपी में 11 बिन्दुओं की गाइडलाइन जारी की गई है. आयुक्तालय की ओर से इस गाइडलाइन की सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए गए हैं. दोनों की मामलों में लापरवाही बरतने पर संबंधित कार्मिक पर एक्शन की तलवार लटक सकती है.

गाइडलाइन में भोजन की गुणवत्ता और पौष्टिकता पर विशेष फोकस रखने के साथ ही साफ सफाई तथा शुद्ध और ताजे भोजन व दूध पर जोर दिया गया है. इस गाइडलाइन की अवहेलना किसी भी सूरत में ना हो इसके लिए प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इसकी पालना कराने के लिए विशेष आदेश दिए गए हैं. इस एसओपी में भोजन बनाने और दूध को परोसने तक की प्रक्रिया को लेकर निर्देशित किया गया है. मिड-डे मील आयुक्तालय शिक्षा विभाग के अधीन आता है.

राजस्थान: स्कूली बच्चों के भोजन और दूध में नहीं चलेगी धांधली, आयुक्तालय ने जारी किए नए निर्देश

गाइडलाइन में सभी बिन्दुओं की विस्तृत व्याख्या की गई है
मिड-डे मील आयुक्तालय की ओर से जारी निर्देशों के तहत प्रदेश के सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, पीईईओ और समस्त विद्यालयों के संस्था प्रधानों व संस्था के मिड-डे मील प्रभारी को गाइडलाइन के तहत ही भोजन व दूध परोसने के आदेश दिए गए हैं. गाइडलाइन में सभी बिन्दुओं की विस्तृत व्याख्या की गई है.

इन योजनाओं में लाखों बच्चों को भोजन और दूध उपलब्ध कराया जाता है
उल्लेखनीय है कि मिड-डे मील योजना और मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत लाखों बच्चों को भोजन और दूध उपलब्ध कराया जाता है. लेकिन इन दोनों में ही अक्सर धांधली और लापरवाही की शिकायतें आती रहती हैं. इसको लेकर कई बार ग्रामीण इलाकों में बवाल मच चुका है. वहीं इनमें घपले और घोटाले की खबरें भी आए दिन सुर्खियां बनती रहती है. उम्मीद जताई जा रही है कि नई गाइडलाइन लागू होने के बाद इन सब पर कुछ अंकुश लग पाएगा.

Tags: Jaipur news, Mid Day Meal Scheme, Rajasthan Education Department, Rajasthan news

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स