Uttarakhand Tunnel Collapse: सुरंग में फंसे सभी 40 मजदूर सुरक्षित, बचावकर्मियों ने साधा संपर्क, पाइप से पहुंचाया खाना-पानी

Target Tv

Target Tv

हाइलाइट्स

उत्तरकाशी सुरंग हादसे में बचाव अभियान जारी है.
सुरंग में 40 से 45 मजदूर फंसे हुए हैं.
सुरंग में पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है.

नई दिल्ली: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर एक निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा रविवार तड़के ढह जाने के बाद अंदर फंसे करीब 40 मजदूर सुरक्षित है. ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सुरंग में फंसे इन श्रमिकों तक अब भोजन-पानी पहुंचाया जा रहा है. इस हादसे पर उत्तरकाशी के सर्किल ऑफिसर प्रशांत कुमार ने बताया, ‘सुरंग के अंदर 40 लोग फंसे हुए हैं. सभी सुरक्षित हैं, हमने उन्हें ऑक्सीजन और पानी उपलब्ध कराया है…’

प्रशांत कुमार ने इसके साथ ही बताया, ‘वर्तमान स्थिति यह है कि कल हमने सुरंग के अंदर फंसे लोगों के साथ संचार स्थापित किया. हम सुरंग के अंदर लगभग 15 मीटर तक गए हैं, और लगभग 35 मीटर अभी भी तय करना बाकी है. अंदर फंसे लोगों से संचार स्थापित की जा चुकी है और वे सभी सुरक्षित हैं. हमने ऑक्सीजन और पानी उपलब्ध कराया है. हम सुरंग के अंदर जाने के लिए बगल में अपना रास्ता बना रहे हैं.’

वहीं राज्य आपदा प्रतिक्रिया अधिकारी दुर्गेश राठौड़ी ने बताया कि ‘लगभग 40 से 45 मजदूर अंदर फंसे हुए हैं. मलबे में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है.’ न्यूज एजेंसी AFP के अनुसार राठौड़ी ने कहा कि फंसे हुए श्रमिकों को एक ट्यूब के माध्यम से ऑक्सीजन भेजा जा रहा है. साथ ही उन्हें आश्वासन दिया गया है कि उनकी सुरक्षा के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. मशीनें लगातार मलबा हटा रही हैं. बता दें कि हादसा रविवार सुबह करीब 4 बजे हुआ जब साढ़े चार किलोमीटर लंबी सुरंग का 150 मीटर लंबा हिस्सा ढह गया.

पढ़ें- बहुत हुआ खेत खलिहान और चूल्हा-चौका…उत्तराखंड की इस बेटी का मांगल गीतों में दिखा दम, जानें कौन हैं नंदा सती?

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार प्रांतीय रक्षक दल (PRD) के जवान रणवीर सिंह चौहान ने कहा कि ‘बहुत तेजी से काम चल रहा है. हर कोई बहुत मेहनत कर रहा है. कल हम दुखी थे क्योंकि हम फंसे हुए लोगों से बात नहीं कर पा रहे थे. लेकिन फिर हम उनसे बात करने में कामयाब रहे.’ उत्तरकाशी के आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन रात भर जारी रहा.

लोडर ऑपरेटर मृत्युंजय कुमार ने कहा कि ‘मलबा हटाने का काम चल रहा है. लोडर और एक्सकेवेटर से गंदगी का काम किया जा रहा है. सुरंग का लगभग 30-35 मीटर हिस्सा टूट गया है. घटना सुबह करीब 5:30 बजे की है. हमें करीब 40 से 45 लोगों के फंसे होने की जानकारी है. हर कोई सुरक्षित है.’

Uttarakhand Tunnel Collapse: सुरंग में फंसे सभी 40 मजदूर सुरक्षित, बचावकर्मियों ने साधा संपर्क, पाइप से पहुंचाया खाना-पानी

राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, अग्निशमन विभाग की टीमों और राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड (NHIDCL) के कर्मचारियों को बचाव कार्यों में लगाया गया है. SDRF मीडिया प्रभारी ललिता नेगी ने कहा कि ‘हमारा बचाव अभियान युद्ध स्तर पर है. हमें सुबह 9.15 बजे के आसपास सूचना मिली कि उत्तरकाशी में सिल्क्यारा से डंडालगांव तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरंग का एक हिस्सा ढह गया है. हमने स्थानीय चौकियों से अपनी टीमें भेजीं. न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, कमांडिंग ऑफिसर नमन नरूला और सहायक कमांडेंट जाधव वैभव के नेतृत्व में सीमा सड़क संगठन और आईटीबीपी की टीमों को भी बाद में बचाव प्रयासों में सहायता के लिए शामिल किया गया.

Tags: Uttarkashi News, Uttrakhand

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स