हाइलाइट्स
दिल्ली-NCR में आज हल्का कोहरा दिखाई दिया.
आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश होने की संभावना.
अंडमान सागर के ऊपर आज तूफानी मौसम की संभावना.
नई दिल्ली. दिल्ली-NCR में आज हल्का कोहरा (Shallow Fog) दिखाई दिया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department-IMD) के मुताबिक आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान (Minimum temperatures) 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान ( Maximum temperatures) 28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. दिल्ली में एक दिन पहले अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य तापमान से 3 डिग्री सेल्सियस कम रहा. जबकि न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य तापमान से 1 डिग्री सेल्सियस कम रहा था. आईएमडी ने आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश (Heavy Rainfall) होने की संभावना जताई है.
आईएमडी के मुताबिक आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने और गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं अंडमान सागर के ऊपर तूफानी मौसम (हवा की गति 40-45 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 55 किमी प्रति घंटे तक) होने की संभावना है. मछुआरों को इन समुद्री इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी गई है. आईएमडी ने आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में येलो वॉच जारी किया है.
आईएमडी के मुताबिक एक चक्रवाती परिसंचरण (cyclonic circulation) थाईलैंड की खाड़ी के ऊपर मौजूद है और ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुकते हुए मध्य-क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है. इसके आज अंडमान सागर में उभरने की संभावना है. इसके असर से 14 नवंबर के आसपास दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) बनने की संभावना है. इसके पश्चिम-उत्तर की ओर बढ़ने और 16 नवंबर के आसपास मध्य और निकटवर्ती दक्षिण बंगाल की खाड़ी पर एक दबाव (Depression) में बदलने की संभावना है.
आईएमडी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से उठने वाली उत्तरपूर्वी हवाए इस वक्त दक्षिणपूर्व प्रायद्वीपीय भारत पर हावी हैं. इसके असर से 14-16 नवंबर के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में और 13-15 नवंबर के दौरान आंध्र प्रदेश और यनम और रायलसीमा में बिजली गिरने के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. 14 और 15 नवंबर को आंध्र प्रदेश, यनम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में और 15 और 16 नवंबर को केरल और माहे में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. अगले 7 दिनों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की, मध्यम से लेकर भारी बारिश होने की संभावना है. देश के बाकी हिस्सों में कोई खास मौसम गतिविधि की संभावना नहीं है.
.
Tags: Delhi weather, Foggy weather, Latest weather news, Mausam News
FIRST PUBLISHED : November 13, 2023, 07:35 IST