Nasa Sends Diwali Greetings To Indian: देशभर में दिवाली की खासी धूम देखने को मिली. इस बीच अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने भी अनोखे अंदाज में दिवाली की शुभकामनाएं भेजी हैं. इसके अंतरिक्ष दूरबीन हबल ने एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो हर भारतीय ने बड़ी संख्या में दीये जलाए हैं. नासा ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि ‘उन सभी को शुभकामनाएं जो दिवाली का जश्न मना रहे हैं.’ नासा के हबल टेलिस्कोप ने यह तस्वीर पृथ्वी से 30,000 प्रकाश वर्ष दूर हमारी मिल्की वे आकाशगंगा के घने और धूल भरे केंद्र के पास से कैद किया.

इस घने और धूल भरे केंद्र को लिलर 1 कहा जाता है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कहा कि ‘लिलर 1’ क्लस्टर हजारों से लाखों सितारों का एक स्थिर ब्लॉक है. नासा ने कहा कि क्लस्टर में दो अरब से लेकर लगभग 12 अरब साल पुराने तारे हैं. इसमें कहा गया है, कुछ पुराने तारे लगभग ब्रह्मांड जितने ही पुराने हैं, लगभग 12 अरब वर्ष पुराने… जबकि छोटे तारे लगभग 1-2 अरब वर्ष पुराने हैं. हबल के वाइड फील्ड कैमरा 3 (WFC3) ने छवि को सटीकता से कैप्चर किया है.

दिवाली पर दिल्‍ली सरकारी हुई मालामाल! इस विभाग में अचानक बढ़ गई सेल, हुई 525 करोड़ की कमाई

NASA ने भारतीयों को खास अंदाज में दी दिवाली की शुभकामनाएं, शेयर की यह जगमगाती तस्वीर

बता दें कि पूरे देशभर में 12 नवंबर को दिवाली मनाई गई. वहीं दिवाली पर लोगों ने जमकर पटाखे भी फोड़े, जिससे प्रदूषण में एकाएक इजाफा हो गया. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इस मसले पर सोमवार को दिल्‍ली सचिवालय में अधिकारियों संग बैठक की. मीडिया से बातचीत के दौरान गोपाल राय ने बढ़ते प्रदूषण का ठीकरा पड़ोसी राज्‍य हरियाणा और उत्‍तर प्रदेश पर फोड़ा और कहा कि ग्रिड रिस्‍पॉन्‍स एक्‍शन प्‍लान-4 (GRAP-4) के तहत प्रतिबंध दिल्‍ली-एनसीआर में आगे भी पाबंदियां जारी रहेंगी.

Tags: Delhi pollution, Diwali, Diwali Celebration, Nasa

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स