IAS Success Story: कहा जाता है कि सपनों की कोई सीमा नहीं होती है. ऐसी सफलता की कई कहानियां मौजूदा दौर में महत्वाकांक्षी छात्रों को सिविल परीक्षा (UPSC CSE) पास करने के लिए प्रेरित कर रही हैं क्योंकि वे UPSC प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए तैयार हो रहे हैं. आज हम जिनके बारे में बता रहे हैं, उनका नाम IAS अंशुमन राज है. उनकी UPSC की परीक्षा में सफलता की यह कहानी और उन्होंने अपने जीवन में बाधाओं को कैसे पार किया, यह निस्संदेह आपको प्रेरित करेगी.
नवोदय विद्यालय से की पढ़ाई
बिहार के बक्सर के एक छोटे से गांव में पैदा होने के कारण अंशुमान ने विलासितापूर्ण जीवन नहीं जिया. उन्होंने कक्षा 10वीं तक जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya) में पढ़ाई की, फिर JNV रांची से कक्षा 12वीं पास की है. इसके बाद ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि अंशुमान ने कक्षा 10वीं क्लास तक की पढ़ाई मिट्टी के तेल के लैंप में करते थे. बड़े होने पर अंशुमन के पास ज्यादा सुख-सुविधाएं नहीं थीं क्योंकि उनका परिवार आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहा था, लेकिन उन्होंने अपने दृढ़ संकल्प और अपने माता-पिता के समर्थन की मदद से अपनी सभी चुनौतियों पर काबू पा लिया. बिना कोचिंग के वह UPSC में अपने पहले ही प्रयास में सफल हो गए थे.
सेल्फ स्टडी करके क्रैक किया UPSC
अंशुमन राज ने गांव में रहकर ही UPSC के लिए सेल्फ स्टडी करने का फैसला लिया. अपने शुरुआती प्रयास में, वह सफल रहे और उन्हें IRS मिला. लेकिन उनकी IAS बनने की चाहत कायम रही. इसलिए उन्होंने अगले वर्ष दोबारा परीक्षा देने का निर्णय लिया. हालांकि, सफल होने और सम्मानजनक रैंक पाने से पहले वह दो बार असफल हुए. प्रत्येक असफलता से सीखते हुए, उन्होंने अपनी कमजोरियों को मजबूत करना जारी रखा, जब तक कि अपने चौथे प्रयास में, वह अपने लक्ष्य तक पहुंचने में सफल नहीं हो गए. वर्ष 2019 यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में, उन्हें 107वीं ऑल इंडिया रैंक प्राप्त हुई.
तैयारी के दौरान नहीं ली कोचिंग
अपने अनुभव से सीखते हुए अंशुमान का मानना है कि अक्सर यह माना जाता है कि इसे पास करने के लिए आपको किसी बड़े शहर जाने और UPSC की तैयारी के लिए किसी कोचिंग में दाखिला लेने की ज़रूरत नहीं है. उनका दावा है कि यदि आपके पास इंटरनेट है, तो आप देश में कहीं से भी परीक्षा के लिए अध्ययन कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह बताते हैं कि अपने पिछले तीन प्रयासों की तैयारी अपने गांव में रहकर की थी. इसके साथ ही उन्होंने किसी भी कोचिंग क्लास में शामिल न होने का फैसला किया था.
ये भी पढ़ें…
आईटीबीपी में बिना परीक्षा नौकरी पाने का बढ़िया मौका, 10वीं पास करें आवेदन, 69000 मिलेगी सैलरी
.
Tags: IAS, Success Story, UPSC
FIRST PUBLISHED : November 14, 2023, 09:47 IST