Maheshwaram Telangana Chunav 2023: महेश्वरम सीट पर सबकी नजर, चुनाव जीतते ही कांग्रेस की सब‍िता ने मार ली थी पलटी, इस बार BRS के ट‍िकट पर लड़ रहीं

Target Tv

Target Tv

हाइलाइट्स

कांग्रेस की पी सबिता इंद्र रेड्डी ने टीआरएस के तेगला कृष्ण रेड्डी को 9,227 मतों से हराया था
चुनाव जीतने के बाद सब‍िता समेत 12 कांग्रेसी व‍िधायक हो गए थे टीआरएस में शाम‍िल
टीआरएस (अब BRS) ने 2018 के व‍िधानसभा चुनाव में जीती थीं 119 में से 88 सीट

हैदराबाद. तेलंगाना व‍िधानसभा (Telangana Assembly Election 2023) की 119 सीटों पर इस साल के आख‍िर में चुनाव होने जा रहे हैं. इन सभी सीटों में से रंगारेड्डी (Rangareddy) ज‍िला अंतर्गत महेश्वरम व‍िधानसभा (Maheshwaram Assembly) पर सभी की न‍िगाहें ट‍िकी हैं. यहां से 2018 के चुनाव में कांग्रेस की पी सबिता इंद्र रेड्डी (Patlolla Sabitha Indra Reddy) ने टीआरएस के तेगला कृष्ण रेड्डी को 9,227 मतों से हराया था. लेक‍िन जीत के बाद सबिता इंद्र रेड्डी कांग्रेस छोड़ सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के साथ आ गई थीं और केसीआर सरकार में श‍िक्षा मंत्री बनीं. बीआरएस ने सब‍िता को एक बार फ‍िर ट‍िकट देकर मैदान में उतारा है.

रंगारेड्डी ज‍िला की महेश्वरम व‍िधानसभा (Maheshwaram Assembly) सीट पर साल 2018 का चुनाव कांग्रेस की पी सबिता इंद्र रेड्डी (Patlolla Sabitha Indra Reddy) ने टीआरएस के तेगला कृष्ण रेड्डी को हराकर जीता था. तेगला पिछले चुनावों से ठीक पहले ही टीडीपी छोड़कर टीआरएस में आए थे. साल 2018 का चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस की सब‍िता भी 12 व‍िधायकों के ग्रुप के साथ टीआरएस में शााम‍िल हो गई थीं और सरकार में श‍िक्षा मंत्री का पद भी हास‍िल क‍िया था. इस बार टीआरएस (अब बीआरएस) ने पी सबिता इंद्र रेड्डी पर बड़ा भरोसा जताते हुए  उन्हें फ‍िर मैदान में उतारा है. संबिता ने 2009 का चुनाव भी यहां से जीता था. इस बार सबिता इंद्र रेड्डी के खिलाफ कांग्रेस के के. कृष्ण रेड्डी खड़े हैं. भाजपा ने अंदेला रामेलु यादव को इनके खिलाफ उतार कर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने का प्रयास किया है.

‘मेरा सपना है कि…’ तेलंगाना विजय के लिए सोनिया गांधी का बड़ा दांव, जनता से किए 6 बड़े वादे

तेलंगाना में प‍िछला चुनाव 7 दिसंबर, 2018 को हुआ था. साल 2014 में आंध प्रदेश के विभाजन के बाद यह पहला चुनाव था. यह चुनाव इसलिए हुआ था, क्योंकि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने अपने कार्यकाल से 9 माह पहले ही इस्तीफा देकर समय से पहले चुनाव करवाने का फैसला किया था. केसीआर ने कहा था कि वह नहीं चाहते कि राज्य विधानसभा चुनाव और राष्ट्रीय चुनाव एकसाथ हों, क्योंकि वह एकबार में एक ही चुनाव चाहते हैं. इसका फायदा केसीआर को विधानसभा चुनावों में म‍िला था.

Maheshwaram Telangana Chunav 2023: महेश्वरम सीट पर सबकी नजर, चुनाव जीतते ही कांग्रेस की सब‍िता ने मार ली थी पलटी, इस बार BRS के ट‍िकट पर लड़ रहीं

तेलंगाना में मतदाताओं की संख्‍या 2.99 करोड़ से ज्‍यादा
साल 2018 के चुनावों में केसीआर की पार्टी टीआरएस (अब बीआरएस) ने 119 सीटों में से 88 सीटों पर जीत हास‍िल की थी. जबक‍ि कांग्रेस को 19, एआईएमआईएम को 7, टीडीपी को 2, भाजपा को 1 और अन्‍य ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की थी. तेलंगाना में बीआरएस, एआईएमआईएम, कांग्रेस, भाजपा, टीडीपी के अलावा बसपा, ऑल इंड‍िया फॉरवर्ड ब्‍लॉक, सीपीआई, सीपीएम भी मजबूती से चुनावी दंगल में उतरती रही हैं. तेलंगाना में कुल मतदाताओं की संख्‍या 2,99,77,659 है. इनमें पुरुष मतदाता 1,50,50,464, मह‍िला मतदाता 1,49,25,243 और ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्‍या 1,952 है.

Tags: Assembly Elections 2023, Telangana, Telangana Assembly Elections

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स