Burqa Theft: बुर्का पहनकर स‍िर्फ मुस्‍ल‍िमों के घर में चोरी, अपराध को अंजाम देने की वजह अजीब और ये थी मह‍िला बनने की वजह

Target Tv

Target Tv

आपने चोरों को चोरी करने के ल‍िए कई हथकंडे अपनाते हुए देखा हो लेक‍िन महाराष्‍ट्र के मुंबई में चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया है क‍ि ज‍िसकी वजह जानकार पुल‍िसवाले भी हैरान हैं. यह चोर मुस्लिम घरों में तोड़फोड़ करने और पुल‍िस वालों से बचने के ल‍िए बुर्का पहनकर वारदात को अंजाम देते थे. पुल‍िस ने ऐसे दो चोरों को ग‍िरफ्तार क‍िया है. पुल‍िस ने बताया है क‍ि यह दोनों कई और मामलों में भी आरोपी है. पुल‍िस ने दोनों की पहचान 36 वर्षीय रईस अब्दुल अहद शेख और 33 वर्षीय वसीम खालिद खान उर्फ बिल्ला के रूप में की है. बताया जा रहा है क‍ि शेख हाल ही में एक मामले में बरी होकर आया था. इस मामले में कोर्ट में जो जमानत राश‍ि भरी थी उसको क‍िसी जानने वाला से ल‍िया था. यह रुपया चुकाने के लिए शेख ने नई चोरी की योजना बनाई थी.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों ने कड़ी निगरानी के बाद मुसलमानों के घरों को निशाना बनाया करते थे. पुल‍िस ने बताया है क‍ि आरोपियों ने हाल में एक चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद पुल‍िस से बचने के लिए बुर्का पहन ल‍िया था. इसके बाद से वह हर वारदात को अंजाम देने के बाद उससे बचने के लिए बुर्का पहन ल‍िया करते थे. हालांकि, उनकी किस्मत ने उनका ज्‍यादा द‍िन तक साथ नहीं द‍िया. 3 नवंबर को जब यह चोर चोरी करने के ल‍िए अंधेरी ईस्ट में मुकुंद नगर सोसायटी में चोरी करने के घुसे तो चोरों ने ध्‍यान नहीं द‍िया क‍ि घर के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगा है. चोरों की सारी हरकतें कैमरे में कई हो गई ज‍िसके चलते पुल‍िस ने दोनों आरोप‍ियों को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया.

INDIA VS NEW ZEALAND: स्‍टेड‍ियम एंट्री में हो सकती है देरी, रोका भी जा सकता है

मीड डे की र‍िपोर्ट के अनुसार, पुल‍िस को सीसीटीवी कैमरे से पता चला क‍ि घर के अंदर जो व्‍यक्‍त‍ि बुर्का पहनकर घुसा वह कोई औरत नहीं बल्‍क‍ि एक पुरुष थी. इसके बाद पुल‍िस ने दोनों की पहचान कर ली और शनिवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पु‍ल‍िस ने दोनों चोरों के पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है क‍ि चोरी की इस वारदात को तब अंजाम द‍िया गया क‍ि जब परिवार की घरेलू नौकरानी अपने मालिक की बेटी को लेने स्कूल गई थी. वापस लौटने पर उसने देखा कि बेडरूम में तोड़फोड़ की गई थी. एमआईडीसी पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, लगभग 4.5 लाख रुपये का कीमती सामान और नकदी गायब थी. 45 साल के जहीर अंसारी ने मामला दर्ज कराया था.

शेख ने पूछताछ के दौरान पुल‍िस को बताया क‍ि वह बुर्का समुदाय में घुलने-मिलने के लिए पहना करता था. किसी के घर में घुसने के बाद शेख बुर्का उतार देता था और घर की तलाशी लेता था और कीमती सामान चुरा लेता था. इस दौरान दूसरा आरोपी खान यह जानकारी शेख को देता रहता था क‍ि कोई शख्‍स अंदर तो नहीं आ रहा है. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जोन एक्स दत्ता नलवाडे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक (पीआई) सतीश गायकवाड़, सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) मनोज दराडे और पुलिस उप-निरीक्षक (पीएसआई) आनंदराव काशिद की टीम ने अन्‍य साथ‍ियों के साथ म‍िलकर यह मामला सुलझाया है. पुल‍िस ने बताया क‍ि दोनों आरोपियों को जोगेश्वरी ईस्‍ट से गिरफ्तार क‍िया गया है.

एल्विश यादव की रेव पार्टी, कहां से आते थे सांप? पार्टी में सपेरे से लेकर ट्रेनर और प्रोवाइड कराता था…

शेख और खान के ख‍िलाफ कई केस दर्ज
शेख और खान के खिलाफ मामले मुंबई और पालघर के पुलिस स्टेशनों में 18 केस दर्ज हैं. शेख को कुछ महीने पहले कांदिवली पुलिस ने गिरफ्तार किया था और हाल ही में इस महीने जमानत पर रिहा हुआ था. एक पुलिस सूत्र ने खुलासा किया कि शेख के एक परिचित ने इस शर्त पर जमानत की रकम दी थी कि वह जमानत राशि दोगुना करके चुकाएगा. पैसे नहीं होने पर शेख ने अपने परिचित का पैसा चुकाने के लिए 3 नवंबर को चोरी की योजना बनाई. पुल‍िस ने दोनों को अदालत में पेश किया और वह से दोनों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

Tags: Mumbai News, Theft Cases

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स