लापता ई रिक्शा चालक का शव मिलने पर परिजनों ने किया हाईवे जाम
विगत 27 नवंबर से लापता था युवक
मथुरा। जनपद मथुरा के औरंगाबाद क्षेत्र के रहने वाले लापता रिक्शा चालक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवक की हत्या से गुस्सा है परिजनों और क्षेत्रवासियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सदर बाजार क्षेत्र के औरंगाबाद के रहने वाले 28 वर्षीय अमित पाल की गुमशुदगी की शिकायत परिजनों द्वारा 27 नवंबर को दर्ज कराई गई थी। पुलिस द्वारा भी मामला दर्ज कर युवक की खोजबीन के लिए विभिन्न सीसीटीवी कैमरा तथा मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच शुरू कर दी गई थी। पुलिस के अनुसार मोबाइल लोकेशन के आधार पर मृतक युवक की लोकेशन गोवर्धन क्षेत्र में मिल रही थी। स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक युवक ने 15 दिन पूर्व ही एक ई रिक्शा खरीदा था।
पुलिस के अनुसार बुधवार देर शाम अडिंग रजवाहा की पटरी पर झाड़ियां में एक युवक का रक्त रंजित शव होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। सूचना पाकर क्षेत्राधिकार सदर राम मोहन शर्मा स्थानीय थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस के अनुसार मृतक के गले में फंदा डाला हुआ था तथा उसकी हत्या गोली मारकर की गई थी। तलाशी में मृत्यु युवक के पास से मिले आधार कार्ड के अनुसार उसकी पहचान 27 नवंबर से गायब ई रिक्शा चालक अमित पाल के रूप में हुई। लापता युवक की हत्या की सूचना इलाके में जंगल की आज की तरह फैल गई तथा गुरुवार को परिजनों एवं स्थानीय लोगों हत्या के खुलासे को लेकर हंगामा करते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की सूचना पाकर एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह तथा सीओ सिटी अभिषेक कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई तथा परिजनों को समझा बूझकर कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। फिलहाल पुलिस ने लापता युवक की हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।