विभिन्न थाना क्षेत्र में दो युवकों ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त
मथुरा। अलग-अलग थाना क्षेत्र की दो घटनाओं में दो विभिन्न युवकों ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस द्वारा मृतकों के शवों का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना गोविंद नगर के रहने वाले शेर सिंह के 27 वर्षीय पुत्र मोहन ने घर में पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। जिसके कारण पत्नी द्वारा उस पर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया गया था और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जमानत पर रिहा होने के बाद मोहन अपनी एवं अपने परिवार की बेइज्जती महसूस कर रहा था। जिसके कारण उसने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।
वहीं दूसरी घटना थाना जैत के गांव धोरेरा की है। जहां जितेंद्र शर्मा पुत्र उत्तम ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों के अनुसार मां के बाजार दूध लेने जाने के उपरांत जितेंद्र ने कमरे में लगे पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को घटना की जानकारी तब हुई जब उसकी मां बाजार से घर आई। जब काफी देर तक दरवाजा खटखटाना पर भी जितेंद्र ने दरवाजा नहीं खोला तो महिला ने बगल वाले कमरे के जंगला से जितेंद्र के कमरे में झांक कर देखा तो जितेंद्र फांसी पर लटका हुआ था। महिला द्वारा शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए। घटना की सूचना पाकर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।