नगर के व्यस्त क्षेत्र में रात्रि को छात्र की गोली मारकर हत्या
BIJNOR। जिला मुख्यालय पर थाना कोतवाली नगर के नगीना मार्ग स्थित आईटीआई के सामने बुधवार को रात्रि साढ़े नौ बजे गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई। घटना में मृतक का एक मित्र भी घायल हुआ है। गोली चलने की सूचना पर नगर क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे।
पुलिस के अनुसार थाना नहटौर के गांव मीमला निवासी आशू अहलावत (22) पुत्र नीरज परिवार के साथ कोतवाली नगर के आदर्श नगर में चक्कर रोड़ पर रेलवे फाटक के पास रहता था।
दिल्ली के मुखर्जी नगर में रहकर कोचिंग करने वाला परिवार में इकलौता पुत्र आशु फिलहाल घर पर आया हुआ था। आशु के चाचा अपने गांव के प्रधान हैं। आशू के दोस्त रिकांशु का आदमपुर के युवकों से विवाद चल रहा था।
आरोप है कि दूसरे पक्ष ने बाइक सवारों आशू, रिकांशु और सालमाबाद के हैप्पी को रोक कर लाठी डंडे से मारपीट की। इसके बाद आशू के सिर में गोली मार कर फरार हो गए। अति व्यस्ततम स्थान होने के बावजूद आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी से इंकार किया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास रहने वाले बागड़ियों से भी पूछताछ की।
मौके के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की और नमूने एकत्र किए। पुलिस ने मौके से एक 315 बोर का खाली खोखा व एक जैकेट बरामद की है। हमले में घायल एक अन्य युवक रिकांशु का प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल में कराया गया। रिकांशु और हैप्पी से पूछताछ की जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी नीरज कुमार जादौन, एएसपी सिटी संजीव बाजपेयी ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही जिला अस्पताल पहुंचकर परिजनों से जानकारी ली।