…..तो जंगशन कालौनी वासी को ठगे गए ?

Target Tv

Target Tv

          ….तो जंगशन कालौनी वासी को ठगे गए ?

कालौनाईजर से कालौनीवासियों को अब खतरा ए जान

सुविधाएं देने के नाम पर अब कालौनाईजर दिखा रहा आंखें

महेश शर्मा
धामपुर। जियों जिन्दगी अब नये अन्दाज में ? अब आपके शहर धामपुर में सभी सुविधाओं से युक्त आवासीय भूखण्ड उपलब्ध है ? यह प्रलोभन देकर आज से पन्द्रह वर्ष पूर्व मुरादाबाद मार्ग पर माइक्रो फैक्ट्री के अंदर रिहायशी प्लाट काटे गए थे। लेकिन पन्द्रह वर्ष बीत जाने के बाद भी कालौनीवासी उन सुख-सुविधाओं का इंतजार कर रहे हैं।
जो सुख सुविधाएं प्लाट काटते समय देने का वायदा किया था। उनमें प्रस्तावित शॉपिंग माल सुविधायें,सरकार द्वारा पूर्णतया मान्यता प्राप्त,एक वृहद खुदरा एवं मनोरंजन केन्द्र प्रस्तावित, 25 एकड़ की विस्तृत आवासीय टाउनशिप,फ्री होल्ड जमीन,24 घण्टे विद्युत आपूर्ति,24 घण्टे सुरक्षा व्यवस्था,इण्टरकॉम सुविधा उपलब्ध,पेय जल की समुचित व्यवस्था,क्लब हाउस की व्यवस्था,स्वीमिंग पूल की व्यवस्था,एलपीजी गैस लाइन की व्यवस्था प्रस्तावित,जल निकासी की समुचित व्यवस्था,सीवर लाइन प्रस्तावित,सम्पूर्ण परिसर चाहरदीवारी से युक्त,लगभग 45 प्रतिशत क्षेत्रफल रोड पार्क के लिये सुरक्षित,80 फीट से लेकर 25 फीट तक चौड़ी सड़कें, आवासीय परिसर के पास मॉल एवं मल्टीप्लक्स का निर्माण प्रस्तावित,शिक्षा एवं अन्य संस्थानों का निर्माण प्रस्तावित,केबल/डिश की सुविधा आदि।
यहां बताते चलें कि धामपुर इन्फ्राटेक प्रा.लि.कंपनी के नाम से
(पुरानी माइक्रो फैक्ट्री)निकट मुन्ना देवी मन्दिर,धामपुर में आफिस खोला गया था।लेकिन अकस्मात उसको धामपुर जंगशन के नाम से कालौनी के प्लाट बेचे गए और इसी नाम से नक्शा पास कराया गया।जो एक अतीत बन गया।
जबकि काॅलोनी का नक्शा 22 फरवरी 2008 तथा 21 अक्टूबर 2011को विनियमित क्षेत्र के अधिकारी द्वारा पास किया गया था।जिसके नक्शों की एक प्रति कालोनीवासियों के पास है।हालांकि उक्त संभावित सुविधाओं के आधार पर ही प्लाॅट् बिके भी थे जो अब कालौनीवासी सुविधाओं को टार्च लेकर ढूंढ रहे हैं।

क्रमशः

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स