विघुत विभाग द्वारा चल रहा है मीटर क्रास चैकिंग अभियान
बिजनौर। चान्दपुर में विघुत विभाग द्वारा मीटर क्रास चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें मेरठ से आये सहायक नोडल अभियंता जीपी सिंह द्वारा एवं चान्दपुर एसडीओ अजय शर्मा और जेई रंजीत मोर्य को साथ लेकर नगर के सभी मुहल्लों मे मीटर की क्रास चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। विभाग द्वारा मीटर उपभोक्ता के घर पर लगे मीटर को चैक किया जा रहा है।अगर मीटर में कोई भी गड़बड़ी विभाग की पायी जाती है तो विभाग उसे तुरंत सही करायेगा।अगर उपभोक्ता की कोई भी कमी पाई जाती है तो विभाग द्वारा उस पर कार्यवाही की जायेगी।
मेरठ से आये सहायक अभियंता ने बताया कि सरकार द्वारा आदेश दिया गया है कि आप लोग सभी क्षेत्रों में जाकर मीटर क्रास चैकिंग अभियान चलायें ताकि जो उपभोक्ता मीटर कि गलत रीडिंग से परेशान हैं उसे तुरंत सही कराये।जिस उपभोक्ता का काफी समय से बिल जमा नहीं किया गया है उसे तुरंत जमा कराये।बिल न जमा करने पर उस उपभोक्ता का कनेक्शन काट दिया जाएगा।जो व्यक्ति दो माह तक बिल जमा नहीं करेगा उसका कनेक्शन काट दिया जाएगा।