जंगल से लकड़ियां लेने गई महिला की हजारों की नकदी सहित मूल्यवान आभूषण की चोरी
बढ़ापुर थाना क्षेत्र में चोरों के हौंसले बुलंद
बढ़ापुर: जंगल से लकड़ियां लेने गई महिला की गैर मौजूदगी में अज्ञात चोरों ने बढ़ापुर पुलिस को चुनौती देते हुए घर मे रखी करीब तीस हजार की नकदी सहित मूल्यवान चांदी के आभूषणों को चोरी कर लिया। पीड़ित महिला द्वारा लिखित शिकायत देकर रकम व आभूषण वापस दिलाने की गुहार लगाई है। इससे पूर्व में भी थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर चोरों ने बढ़ापुर पुलिस को बौना बना दिया है।
बढ़ापुर थाना क्षेत्र अज्ञात चोरों के लिये मुफीद साबित हो रहा है। जिसके चलते हुए अज्ञात चोरो ने बढ़ापुर पुलिस को खुली चुनोती देते हुए शनिवार को थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुर गढ़ी निवासी खुर्शीदा के घर मे दिन दहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। एक के बाद एक हो रही चोरी की घटनाओं से आमजन में बढ़ापुर पुलिस के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है। बताया जा रहा है कि खुर्शीदा द्वारा रविवार को थाना बढ़ापुर में पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि शनिवार को वह लकड़ियां लेने पास पड़ोस की महिलाओं के साथ जंगल में गई थी। देर शाम जब वह लकड़ियां लेकर वापस लौटी तो देखा कि घर के कमरे में रखे बैग में उसके द्वारा रखी गई 29000 रु की रकम के साथ चांदी के आभूषण पायल(पाजेब) भी गायब थी। नकदी सहित आभूषणों के चोरी हो जाने के कारण खुर्शीदा बदहवास हालात में पास पड़ोस के घरों में पूछती रही। परन्तु कोई भी पता नही चल पाने पर खुर्शीदा द्वारा रविवार को थाना बढ़ापुर पहुँच कर अपने घर पर हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर चोरी हुए सामान को बरामद करने की गुहार पुलिस से लगाई।
बताते चलें कि इस समय बढ़ापुर थाना क्षेत्र में चोरों के हौंसले बुलन्दी पर है। चोर एक के बाद एक चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को लगातार चुनोती दे रहें हैं। परन्तु बढ़ापुर पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। इससे पूर्व में गत 25 नवम्बर को चोरों ने बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव अल्हेदादपुर खजवा व खुशहालपुर दीवान से एक रात में ही दो भैंस को चोरी कर लिया था जिनका बढ़ापुर पुलिस अभी तक खुलासा नही कर पाई है। जबकि वहीं दूसरी औऱ गत 25 दिसम्बर 2023 को नगर के मोहल्ला भजड़ावाला स्थित मदरसे में रखे जनरेटर के आल्टीनेटर को चोरी कर लिया। जनवरी माह के आरम्भ होते ही अज्ञात चोरों ने गांव अल्हेदादपुर खजवा निवासी संजो देवी के घर मे रखे मोबाइल फोन को चोरी कर लिया। पड़ोस के एक सीसीटीवी कैमरे में चोर की फुटेज के मिलने के बाद भी बढ़ापुर पुलिस ने संजो देवी की रिपोर्ट दर्ज करना भी गंवारा नही किया। जिसके बाद गत 21 जनवरी 2024 को अज्ञात चोरों द्वारा एक बार फिर पुलिस की चौकसी को धता बता कर गांव इनायतपुर में घर मे खड़ी शाहरुख की बुलेट मोटरसाइकिल को चोरी कर लिया। इसके बाद शनिवार को खुर्शीदा के घर पर चोरों ने नकदी सहित चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर डाला।
इस सम्बंध में जब थाना प्रभारी निरीक्षक कोमल सिंह से फोन पर बात करनी चाही तो उनका फोन रिसीव नही हो पाया।