SP ने किया दो उपनिरीक्षकों को निलंबित, कर्तव्य के प्रति उदासीनता के कारण हुई कार्यवाही
थाना प्रभारी नूरपुर के विरुद्ध भी विभागीय कार्यवाही प्रारंभ
SP नीरज जादौन ने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को कठोर कार्यवाही की चेतावनी जारी की है।
बिजनौर। पुलिस अधीक्षक ने अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह दो उपनिरीक्षकों तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए , क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद और नगीना को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए एक सप्ताह में अपनी जांच आख्या उपलब्ध कराए जाने के निर्देश निर्गत किए हैं।एसपी अपने अधीनस्थ सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों/दायित्वों के प्रति उदासीनता/शिथिलता न बरते अन्यथा सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
प्रेस विज्ञप्ति में थाना कोतवाली शहर पर नियुक्त उ0नि0 राहुल कुमार को कई बार निर्देशित किये जाने के उपरान्त भी विवेचना में बरती गयी लापरवाही के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी, नगर से प्राप्त आख्यानुसार पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर द्वारा उ0नि0 राहुल कुमार उपरोक्त को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है।
वही थाना नूरपुर पर नियुक्त उ0नि0 जगपाल सिंह द्वारा चौकी क्षेत्र राजा का ताजपुर में बढ रही चोरी की घटनाओं के दृष्टिगत उच्चाधिकारियों द्वारा क्षेत्र में सघन पैट्रोलिंग/रात्रि गस्त करने हेतु दिये गये निर्देशों के उपरान्त भी उ0नि0 जगपाल द्वारा अपने कर्तव्यों/दायित्वों में कोई रूचि न लेने एवं अपराध पर प्रभावी नियन्त्रण न कर पाने तथा बरती गयी लापरवाही के संबंध में क्षेत्राधिकारी, चांदपुर द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर द्वारा उ0नि0 जगपाल उपरोक्त को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है । प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक, नूरपुर का भी शिथिल पर्यवेक्षण परिलक्षित होने के कारण थाना प्रभारी, नूरपुर के विरुद्ध भी विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ की गयी है ।
इस सम्बन्ध में जांच क्षेत्राधिकारी, नजीबाबाद व नगीना के सुपुर्द की गयी है तथा निर्देशित किया गया है कि 7 दिवस में जांच कर आख्या देने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर द्वारा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को निर्देशित किया गया है कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों/दायित्वों के प्रति उदासीनता/शिथिलता न बरते अन्यथा सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी ।