सनातनियों ने संपूर्ण विश्व को अपना परिवार माना : गौतम खट्टर

Target Tv

Target Tv

सनातनियों ने संपूर्ण विश्व को अपना परिवार माना : गौतम खट्टर

“सनातन धर्म के प्रति भ्रांतियां एवं समाधान”


ओम प्रकाश चौहान, ग्रेटर नोएडा


ग्रेटर नोएडा । राष्ट्रचिंतना की 18 वीं गोष्ठी का आयोजन ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल के सभागार में “सनातन धर्म के प्रति भ्रांतियां एवं समाधान” विषय पर किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता सेवानिवृत विंग कमांडर (प्रोफेसर) आर एन शुक्ला ने की। मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में गौतम खट्टर (संस्थापक, सनातन संघ) प्रसिद्ध यूट्यूबर गोष्ठी मैं मौजूद रहे। मंच संचालन प्रोफेसर विवेक कुमार, (निदेशक, एमिटी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, एमिटी विश्वविद्यालय) ने किया।


गोष्ठी का विषय परिचय करवाते हुए प्रोफेसर विवेक ने कहा कि शाश्वत सनातन धर्म में अनेक भ्रांतियां फैलाने का कार्य विद्रोही एवं विधर्मी करते रहते हैं उनके निराकरण का प्रयास सजग सबल समाज सतत करता रहे यह नितांत आवश्यक है।
गोष्टी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गौतम खट्टर ने कहा कि सनातनियों ने हमेशा सम्पूर्ण विश्व को अपने परिवार की तरह माना, जबकि बाकी दुनिया ने व्यापार की तरह देखा। सनातनी हमेशा सभी प्राणियों के कल्याण की भावना करते हैं जबकि इस्लाम में कुरान की आयतें काफिरों को समाप्त करने या धर्मांतरण पर बल देती हैं। उन्होंने बाइबल को उद्धृत करते हुए कहा कि सेक्शन 34, 35, 36 में तीन जगह पर लिखा गया है कि बाइबल विश्व मे शांति के लिए नहीं है। परिवार की एकरूपता को विखंडित कर परिजनों के बिखराव की जननी है।
उन्होंने युवा शक्ति को स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा लिखित सत्यार्थ प्रकाश को पढ़ने व इसके सूत्रों को जीवन मे चरितार्थ करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को युवा शक्ति को शिशुकाल से ही सनातन रीति नीति, संस्कारों से परिचित करने को प्रेरित किया।उन्होंने बलि प्रथा, श्रावण माह में शिव भक्तों के नशे मे प्रवृत्त रहने को सनातन में निषेध बताया।
उन्होंने कहा कि लैंड जिहाद, लव जिहाद पर समाज को सतर्क रहने की आवश्यकता है। सज्जन शक्ति का प्रयास रहे की बालिकाओं को सनातनी संस्कारों से शिक्षित किया जाए ताकि कोई भी विधर्मी उनके धर्मांतरण का प्रयास करें तो वह उसका समुचित उत्तर दे सकें।
उन्होंने कहा कि जो कश्मीर फाइल, केरल फाइल को एक परिकल्पना बताते थे वह आज बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को देखकर अपनी भावी पीढ़ी की सुरक्षा एवं देखभाल के लिए सजग एवं सबल बनें। उन्होंने कहा कि भगवान
श्रीराम व अन्य देवताओं का मंदिर बनाना आवश्यक है लेकिन प्रयास यह रहे की युवा उनके चरित्रों को भी अपने जीवन में उतार पाए। इसी उद्देश्य से गौतम जी राम लला गुरुकुल निर्माण का संकल्प पूर्ण करने को प्रयासरत हैं।
प्रोफेसर आरएन शुक्ला ने कहा की शाश्वत सनातन धर्म के मूल्य कोई छद्म मुद्रा नहीं है, कि वह प्रचलन में आई तो शाश्वत सनातन धर्म विखंडित हो जाएगा। उन्होंने मातृ शक्ति का आह्वान किया की सनातन सनातन की रक्षा के लिए आपको आगे आना होगा।
अंत में गायत्री परिवार, ग्रेटर नोएडा के सदस्यों ने एक लघु नृत्य नाटिका के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान द्वारा किया गया।
गोष्ठी में डॉ नीरज कौशिक, नौरंग सिंह, डॉ पल्लव गुप्ता, राजेंद्र सोनी, नरेश गुप्ता, ओम प्रकाश चौहान, प्रोफेसर यतेंद्र कुमार, दिलीप सिंह, अशोक कुमार, ग्रुप कैप्टन केपी सोलंकी, डॉ एचएस मलिक, कर्नल लाखन सिंह, मुकेश रावत, अंजली शिशोदिया, जूली, अनिल तायल, गोविंद बाबू, डॉ एके सिंह, कैप्टन राजीव सक्सैना, विनीत तोमर, अजेय चतुर्वेदी, निधि माहेश्वरी, नीटू राघव, विवेक त्रिपाठी, हरमोहन, विनय गुप्ता, सुरजीत, सुरेंद्र, श्री चंद गुप्ता, प्रवीण, सत्यवीर सिंह, अवध किशोर, राम अवतार, सुबोध भाटी, विजय, संजीव, त्रिलोक, डॉ आर सी शर्मा, विवेक त्रिपाठी, करतार सिंह, विजय सिंह, नरेश, नीरज जिंदल, नेपाल सिंह, मनमोहन, अनिल चौहान, सरोज अरोरा, आरसी गुप्ता, अवधेश गुप्ता, सुभांशु, प्रेरणा, ईश्वर सिंह, राकेश चौधरी, लकी, युवराज, अंशुमान, आयुष, प्रवीण, इंद्रजीत, अरविंद साहू, आर श्रीनिवास, निर्मल, श्रीजीत, यतेंद्र, भरत, भोला ठाकुर, योगेंद्र, जीडी शर्मा, विनय श्रीवास्तव आदि प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स