मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मां गंगा का पूजन कर संगम क्षेत्र का निरीक्षण किया

Target Tv

Target Tv

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मां गंगा का पूजन कर संगम क्षेत्र का निरीक्षण किया

प्रयागराज। संगमनगरी में 14 जनवरी से माघ मेला शुरू होगा। माघ मेला तथा कुम्भ मेले की तैयारियों को लेकर निरीक्षण करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को प्रयागराज पहुंचे।

सर्वप्रथम मुख्यमंत्री संगम नोज पर पहुंचे और पूरे विधि विधान से मां गंगा का पूजन-अर्चन किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा पूजन के पश्चात निरीक्षण किया। इस दौरान कुम्भ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद लगी होर्डिंग के बारे में अवगत करा रहे थे। इसके उपरान्त वह अक्षयवट पहुंचे। उन्होंने कई कार्यों का अवलोकन कर जानकारी ली। इसके बाद सायं सीएम योगी माघ मेले को लेकर चल रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे।

इसके पूर्व हेलीकॉप्टर से उतरने पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सांसद केसरी देवी पटेल, महापौर गणेश केसरवानी, विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी आदि ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री योगी के शहर आगमन के दौरान उनकी सुरक्षा चाक चौबन्द रही। इस दौरान मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि वीआईपी आगमन के मद्देनजर पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने मंगलवार शाम पुलिस लाइन में मातहतों को विस्तृत दिशा निर्देश दिए थे। उधर मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व फ्लीट रिहर्सल भी हुआ। ब्रीफिंग में डीसीपी नगर दीपक भूकर, डीसीपी यमुनानगर अभिनव त्यागी, डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती, डीसीपी प्रोटोकॉल आशुतोष द्विवेदी समेत अन्य अफसर व कर्मचारी मौजूद रहे।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स