रंगीली होली शोभा यात्रा को लेकर हुआ मंथन
वृंदावन। आगामी बुधवार 20 मार्च को रंग भरनी एकादशी पर निकाले जाने वाली रंगीली होली शोभा यात्रा को लेकर अखिल भारतीय श्री हित राधा वल्लभीय वैष्णव महासभा की एक बैठक संस्था के अध्यक्ष श्री हित योगेन्द्र वल्लभ गोस्वामी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में समाजसेवी नवीन चौधरी ने कहा कि यह शोभा यात्रा बृज की प्राचीनतम धरोहर है जो सैंकड़ों वर्षों से लगातार चलती चली आ रही है इस शोभा यात्रा को बृज की सांस्कृतिक धरोहर को सजाने संवारने एवं संरक्षित करने में लगी उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा संचालित किया जाना चाहिए। जिस प्रकार से बरसाना, नंदगांव की होली महोत्सव होता है वैसे ही वृन्दावन की होली भी होनी चाहिए।
शोभा यात्रा के संयोजक देवेंद्र शर्मा ने कहा कि रंग भरनी एकादशी पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु दूर दूर से आते हैं ब वृन्दावन की परिक्रमा के साथ मंदिरों में होली का आनंद लेते हैं। उन्होंने कहा कि यह शोभा यात्रा इस दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके बाद ही मंदिरों में ठाकुर जी अपने भक्तों के साथ गीले रंग से होली खेलते हैं। ब्रज की होली प्रेम ,आनंद ,उमंग और उल्लास का पर्व है जिसमे प्रत्येक बृजवासी को सहभागी बनना चाहिए।
शोभा यात्रा के कॉर्डिनेट र संजय शर्मा ने कहा कि इस होली महोत्सव के लिए पूर्व में भी प्रशासन से सहयोगमिला है और इस बार भी पुलिस और प्रशासन से सहयोग के लिए अनुरोध किया जाएगा
राकेश अग्रवाल एवं गिरीश अग्रवाल ने कहा कि बिना जन सहयोग और अर्थ के यह कार्यक्रम संपन्न करना संभव नहीं है अतः भविष्य में इसको एक कमेटी बनाकर के संचालित किया जाना चाहिए सभी ने इसका समर्थन किया। अंत में योगेंद्र वल्लभ गोस्वामी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा के जल्दी ही इसकी एक कमेटी बनाई जाएगी और वर्ष पर्यंत सभा के द्वारा समाज हित के कार्य किए जाएंगे संचालन विष्णु दान शर्मा ने किया।