CM योगी ने साधा विपक्ष पर निशाना,इंडिया गठबंधन निजी स्वार्थपूर्ति का साधन 

Target Tv

Target Tv

CM योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना, इंडिया गठबंधन निजी स्वार्थपूर्ति का साधन 

HARDOI। मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हरदोई के मल्लावां में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा और कहा कि यह गठबंधन निजी स्वार्थ के लिए बनाया गया है। इसके नेता आतंकियों का महिमा मंडन करते हैं और देश विरोधी बयान देते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में देश नए आयाम गढ़ रहा है किसानों को सम्मान निधि, युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सम्मान, आयुष्मान कार्ड के जरिए गरीबों को मुफ्त इलाज दिया जा रहा है। जनसभा में आए लोगों से उन्होंने कहा कि अशोक रावत को जिताकर मोदी के हाथों को मजबूत करें और तीसरी बार मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाएं साथ ही उन्होंने मोदी सरकार के कामों को गिनाया और उनकी योजनाओं से हो रहे लाभ के बारे में जानकारी दी तथा विकसित भारत का संकल्प दोहराया उन्होंने विपक्षी दलों पर भाषा की मर्यादा में ना रहने का आरोप लगाया व कहा कि पिछली सरकारों में आतंकवादियों का महिमा मंडन किया गया और उनके मुकदमे वापस लिए गए। अब गरीब नौजवान और किसान के लिए काम किए जा रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का विकास हो रहा है। देश में तमाम हाईवे, नए मेडिकल कॉलेज, एम्स, विश्वविद्यालय का जाल बिछाया गया है देश के 80 करोड़ लोगों को बिना भेदभाव के फ्री में राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। जबकि पड़ोसी देश पाकिस्तान में लोग 2 जून की रोटी के लिए तरस रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने 10 साल में देश की तस्वीर को बदलने का काम किया है। सीएम योगी ने कहा क्या किसी ने सोचा था कि अयोध्या में कभी राम मंदिर का निर्माण भी होगा लेकिन भाजपा सरकार ने भव्य राम मंदिर का निर्माण करके दिखा दिया। मिश्रिख लोकसभा प्रत्याशी अशोक रावत से उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद यहां के लोगों को अयोध्या ले जाकर राम मंदिर के दर्शन कराएं उन्होंने विपक्षी दलों पर गरीबों, नौजवानों, किसानों और महिलाओं का उत्पीड़न करने तथा कांग्रेस पर भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया है तथा कहा कि कांग्रेस देश विरोधी तत्वों का साथ देती है और माहौल खराब करने की कोशिश करती है। मैनपुरी में महाराणा प्रताप की मूर्ति पर जूते चप्पल पहनकर प्रदर्शन करने में सपाइयों पर मुकदमा दर्ज किया गया है इसी मामले को लेकर मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा और महाराणा प्रताप का अपमान करने का आरोप लगाया उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा यदि उनके सरकार आती है तो वह दलित का आरक्षण खत्म कर देगी तथा एससी/एसटी का आरक्षण काटकर अल्पसंख्यकों को दे दिया जाएगा। वहीं सीएम योगी की जनसभा में भारी भीड़ पहुंची और सीएम योगी ने सभी से आगामी 13 मई को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स