CM के ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सिटी जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य,बोनी कपूर ने समझौते पर किए हस्ताक्षर

Target Tv

Target Tv

CM योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सिटी जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य, बोनी कपूर ने समझौते पर किए हस्ताक्षर

 

रिपोर्ट :ओम प्रकाश चौहान ,
वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार, ग्रेटर नोएडा

गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में फिल्म सिटी निर्माण के लिए 27 जून 2024 को फिल्म निर्माता निर्देशक बोनी कपूर और भूटानी इंफ्रा समर्थित फर्म बेव्यू प्रॉजेक्ट्स ने यमुना विकास प्राधिकरण के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए. यमुना विकास प्राधिकरण के साथ फिल्म सिटी का कन्सेशन एग्रीमेंट साइन करने के लिए बोनी कपूर ग्रेटर नोएडा आए थे. बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप मिलकर फिल्म सिटी के निर्माण का कार्य जल्द ही चालू करवाएंगे.
जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास ही नोएडा फिल्म सिटी बनेगी. आने वाले 6 महीने के अंदर फिल्म सिटी का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. इस फिल्म सिटी को 1000 एकड़ में बनाया जाएगा और इसके लिए 1500 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया जायेगा. भूटानी समूह के आशीष भूटानी और बोनी कपूर ने ग्रेटर नोएडा में प्राधिकरण के कार्यालय में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ अरुण वीर सिंह और अतिरिक्त सीईओ शैलेन्द्र भाटिया की मौजूदगी में समझौते पर हस्ताक्षर किए.

फिल्म सिटी बनने के बाद उत्तर प्रदेश के लोगों को मिलेगा बड़ा रोजगार

यमुना प्राधिकरण जिस जगह फिल्म सिटी बनाएगी वहां से नोएडा एयरपोर्ट छह किलोमीटर दूरी पर होगा. यह सेक्टर-21 यमुना एक्सप्रेसवे के भी करीब है और लोकेशन के लिहाज से यह बेहतरीन सेक्टर है. ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से इसकी दूरी 12 किलोमीटर है. इससे इलाके में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और फिल्म निर्माण की संख्या भी बढ़ेगी. ये फिल्म सिटी उत्तर प्रदेश को देश का नया फिल्म हब बनाने में मदद करेगी और उत्तर भारत से मुंबई जाने वालों के लिए ये नजदीक रहेगी. पूरी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को नए-नए टैलेंट और नई कहानियों के लिए एक नया स्थान मिलेगा. योगी आदित्यनाथ सरकार की इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 1510 करोड़ रुपये है.आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक साइन करने के बाद डेवलपर को परियोजना के पहले फेज का काम शुरू करने के लिए आवंटित जमीन सौंप दी गई है।

फिल्म सिटी का निर्माण नोएडा के पास यमुना एक्सप्रेसवे के सेक्टर-21 में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप में 1000 एकड़ जमीन पर किया जाएगा. पहले फेज में करीब 230 एकड़ जमीन डेवलप की जाएगी. 1000 एकड़ जमीन में से 220 एकड़ कमर्शियल और 780 एकड़ जमीन में होगा औद्योगिक विकास

फिल्म सिटी का पहला फेज जल्द होगा शुरू

फिल्म सिटी के पहले फेज में 230 एकड़ में डेवलपमेंट किया जाएगा. इसके लिए बेव्यू कंपनी की तरफ से प्रोजेक्ट के लिए एसपीबी बेबी भूटानी फिल्म सिटी प्राइवेट लिमिटेड का गठन किया गया है. उम्मीद है कि जल्द ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट चालू हो जाएगा.
(27 जून 2024) का दिन उत्तर प्रदेश सरकार और गौतमबुद्ध नगर के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ है। आज (गुरुवार) को गौतमबुद्ध नगर की जमीन पर बनने वाले फिल्म सिटी को लेकर समझौता पत्र साइन किया गया। यहां पर बनने वाली फिल्म सिटी को बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप मिलकर बनाएंगे। इसी के साथ फिल्म सिटी से जुड़ी बड़ी-बड़ी जानकारी बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप की तरफ से दी गई है।

फिल्म सिटी के जाने-माने कलाकार फिल्म सिटी में मिलेगा विला

सूत्रों ने बताया कि जो भी अभिनेता-अभिनेत्री या कलाकार गौतमबुद्ध नगर में बनने वाली फिल्म सिटी में आएंगे, उनको रहने के लिए खास सुविधा की जाएगी। जो भी कलाकार आएंगे, उनको विला दिया जाएगा। इससे उनको समस्याओं का सामने नहीं करना पड़ेगा। अभिनेता या कलाकारों को कोई समस्या नहीं होगी। बोनी कपूर ने बताया, “देश की अधिकतर फिल्म सिटी में देखा जाता है कि कलाकार किसी होटल में रुकते हैं। जब किसी व्यक्ति को पता चल जाता है कि शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, सलमान खान, सैफ अली खान, बिपाशा बसु, अजय देवगन या अक्षय कुमार जैसा कोई अभिनेता किसी होटल में रुका हुआ है तो वहां पर लोग इकट्ठा हो जाते हैं।”
बोनी कपूर ने आगे कहा, “कलाकार किसी को नाराज भी नहीं करना चाहता क्योंकि वह उसका फैंस होता है। अब ऐसे में जब भी कलाकार किसी होटल में जाता है तो नीचे लॉबी में उसके फैंस उसका इंतजार करते हैं, उससे मिलना चाहते हैं या उसके साथ सेल्फी लेना चाहते हैं। इन सभी से कलाकार परेशान हो जाता है। काफी बार तो ऐसा होता है कि कलाकार शूटिंग के टाइम पर भी लेट हो जाता है, लेकिन अगर उनको विला की सुविधा दी जाएगी तो ऐसा नहीं होगा। वह विला से बाहर आकर अपनी गाड़ी में बैठेगा और वह सीधा शूटिंग के लिए चला जाएगा। शूटिंग खत्म होने के बाद वापस विला में गाड़ी में बैठकर आ जाएगा। इस तरीके से हम कलाकारों को फायदा देंगे। उनकी समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा। हालांकि, हम किसी भी कलाकार को विला में रुकने के लिए बाध्य नहीं करेंगे। हम उसको एक ऑफर देंगे। बाकी उसकी मर्जी होगी कि वह स्वीकार करें या फिर किसी होटल में जाकर रुके।”

ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी से सीधा कनेक्ट होगा यमुना एक्सप्रेसवे,

ग्रेटर नोएडा में बन रही फिल्म सिटी अब सीधा यमुना एक्सप्रेसवे से कनेक्ट हो जाएगी. इसको लेकर 75 मीटर चौड़ा एक स्पेशल इंटरजेंज बनाया जा रहा है. इसका फैसला यमुना विकास प्राधिकरण की 81 वीं बोर्ड बैठक में लिया गया. फिल्म सिटी से यमुना एक्सप्रेसवे के कनेक्ट होने पर फिल्म सिटी से जुड़े लोगों को बहुत फायदा होगा. दरअसल यमुना एक्सप्रेसवे पर उतार और चढ़ाव दोनों तरफ से मार्ग बनाए जाएंगे. इससे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़े लोगों को भी काफी फायदा मिलेगा.

मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह ने बताया कि फिल्म सिटी और यमुना एक्सप्रेसवे को आपस में जोड़ा जाएगा. इस इंटरचेंज को बनवाने का जिम्मा एन एच आई का होगा.फिल्म सिटी से जुड़े लोगों के लिए यह अहम कदम उठाया गया है. इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया था. और इससे बोर्ड बैठक में मंजूरी के लिए पेश किया गया था. जिसके बाद सबकी सहमति में इसे मंजूर किया गया।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स