कृषक जागरुकता कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय खरीफ गोष्ठी का आयोजन

Target Tv

Target Tv

कृषक जागरुकता कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय खरीफ गोष्ठी का आयोजन

SHAMLI : आत्मा कृषि सुचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण व कृषक जागरुकता कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय खरीफ गोष्ठी का आयोजन विकास खण्ड परिसर कांधला मे मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख डा विनोद मलिक की अध्यक्षता मे किया गया।

प्रभारी एल डी एम सेवाराम जागलान द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री बीमा योजनाओ, मुद्रा लोन आदि के बारे मे जानकारी दी।

विषय वस्तु विशेषज्ञ बिजेंद्र सिंह ने किसानो को मिलेट्स के निशुल्क बीज मिनिकिट की उपलब्धता, व राजकीय बीज भण्डार कांधला पर देय सुविधा के बारे मे विस्तृत जानकारी दी।

सहायक विकास अधिकारी कृषि सोनु कुमार ने मिलेट्स श्री अन्न उत्पादन की प्राकृतिक विधा मे बीजामृत, जीवामृत, घनजीवामृत, नीमास्त्र का महत्व, बनाने की विधि व प्रयोग की विस्तृत जानकारी किसानो को दी।

सहायक विकास अधिकारी कृषि जयदेव कुमार ने अटल भूजल अन्तर्गत चयनित ग्राम पंचायतो मे भूमि संरक्षण अनुभाग से मिलने वाली योजनाओ पर चर्चा की। पी एम कुसुम, खेत तालाब, सब मिशन आन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन के बारे मे बताया। फसल अवशेष प्रबंधन अन्तर्गत फसल अवशेष खेत मे जलाने से होने वाले नुकसान की विस्तृत जानकारी दी साथ ही पुसा वेस्ट डीकम्पोजर से फसल अवशेष को खाद मे प्रवर्तित कर मृदा संरक्षण के बारे मे बताया। इसके अतिरिक्त कृषि यंत्रो मे एम बी प्लाउ, मल्चर, बेलर, सुपर सीडर के प्रयोग व आय स्रोतो के विविधिकरण पर जानकारी दी।

सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा डा नरेश भडाना ने खरीफ फसलो मे लगने वाले कीट व प्राकृतिक तरीके से कीट व रोग नियंत्रण पर चर्चा की।

ब्लाक प्रमुख डा. विनोद मलिक ने भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओ के बारे मे किसानो को बताया ग्लोबल वार्मिंग के बारे मे बताया। किसानो को कहा कि किसान कृषि विभाग व कृषि से जुडे अनुभाग से संचालित योजनाओ का लाभ उठाए व राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली के माध्यम से मोबाइल एप से फसले मे लगने वाले सभी प्रकार के कीटो का निदान किसान पा सकते है।

इस अवसर पर निर्भयपाल, तेजपालसिंह, विशु, अमित कुमार, हरेंद्र, सुनील, अनिल, राहुल , निसान्त आदि मौजूद रहे।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स