अनियंत्रित स्कूटी, प्राइवेट बस से जा टकराई एक बच्ची की मौके मौत,महिला हालत गंभीर
किरतपुर।- बच्ची की दवाई लेने किरतपुर आ रही महिला की स्कूटी अनियंत्रित होकर प्राइवेट बस से जा टकराई जिसमें बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई व महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर इकट्ठा हुए राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस मे बच्ची के शव को अपने कब्जे मे लेकर पंचनामा भरकर बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। परिजनों ने महिला को किरतपुर के निजी अस्पताल में महिला को भर्ती कराया। महिला की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने महिला को हायर सेंटर रेफर किया। महिला के परिजनों ने थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थाना प्रभारी ने कार्रवाई करते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
मंगलवार को नगीना रोड से किरतपुर की ओर आ रही स्कूटी सवार दो महिलाये व एक 6 वर्षीय बच्ची की स्कूटी बस चालक के गलत तरीके से बस चलाने की वजह से अनियंत्रित होकर प्राइवेट बस से जा टकराई। जिसमे 6 वर्षीय बच्ची आरुषि पुत्री विपिन कुमार निवासी ग्राम शेरपुर की मौके पर अपनी मृत्यु हो गई तथा महिला रंजीता देवी (35) पत्नी मुकेश कुमार निवासी ग्राम शेरपुर गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर इकट्ठा हुए राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा घर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा घायल महिला के परिजनों को सूचित करते हुए महिला को किरतपुर निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान महिला की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने महिला को हायर सेंटर रेफर किया। समाचार लिखे जाने तक महिला का उपचार बिजनौर के निजी अस्पताल में चल रहा है। मृतक बच्ची के दादा ने थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। जब इस संबंध में हल्का दरोगा अनिल गुर्जर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बस चालक मौके से फरार हो गया बस नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्दी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।