अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के लिये बुलडोजर लेकर पहुँची,पुलिस फोर्स की कमी के कारण टीम बैरंग लौटी

Target Tv

Target Tv

अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के लिये बुलडोजर लेकर पहुँची,पुलिस फोर्स की कमी के कारण टीम बैरंग लौटी

बढ़ापुर : नगर पंचायत की भूमि पर अवैध निर्माण का मामला एक बार फिर तूल पकड़ चुका है जिसके चलते हुए स्थानीय पंचायत प्रशासन व राजस्व विभाग की टीम अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के लिये बुलडोजर लेकर पहुँची थी। करीब एक दर्जन मकान ध्वस्त होने के कगार पर है। परन्तु पुलिस फोर्स की कमी के कारण दोनो टीमों को बेरंग लौटना पड़ा।
बताया जा रहा है कि नगर के मोहल्ला सतीयान में राजस्व अभिलेखों में खसरा नं 189 में नदी की भूमि दर्ज है। जोकि स्थानीय पंचायत प्रशासन के अधीन है उक्त सरकारी भूमि पर अवैध रूप से घरों का निर्माण करने की शिकायत भाजपा नेता एडवोकेट अजयराज सिंह द्वारा समाधान दिवस में की गई थी। एडवोकेट अजयराज सिंह द्वारा की गई शिकायत के आधार स्थानीय पंचायत प्रशासन द्वारा दर्जन भर मकान स्वामियों को नोटिस भेजकर अपनी संपत्ति के दस्तावेज पंचायत कार्यालय में उपलब्ध कराने के लिये निर्देशित किया गया था साथ ही दस्तावेजों उपलब्ध न कराने पर उक्त भवनों को अवैध मानकर तत्काल अपना कब्जा हटाने के लिये कहा गया था। अधिशासी अधिकारी संदीप सक्सेना द्वारा बताया गया कि लगातार तीन बार नोटिस भेजे जाने के बाद भी उक्त भवनों के स्वामियों द्वारा कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए जिस कारण गुरुवार को राजस्व विभाग की टीम व पुलिस बल के सहयोग अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की तैयारियां शुरू की गई थी। परन्तु थानाध्यक्ष बढ़ापुर सुमित राठी द्वारा पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध न कराये जाने के कारण अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई। भवनों पर बुल्डोजर चलने की सूचना पर चैयरमेन डॉ दिलशाद अंसारी भी मौके पर पहुँचे औऱ राजस्व विभाग के कर्मचारियों से बात की जिसके बाद राजस्व विभाग की टीम ने चैयरमेन को संतुष्ट करने की बाबत मौके पर पैमाइश की। जिसके बाद एक बार फिर उक्त भवन स्वामियों को अपने दस्तावेज लेकर पंचायत कार्यालय बुलाया गया। अवैध निर्माण को ध्वस्त करने पहुची टीम में नायाब तहसीलदार बढ़ापुर अजब सिंह,राजस्व निरीक्षक दीपक कुमार त्यागी,जितेंद्र सिंह हल्का लेखपाल बेनीराम सिंह लेखपाल जयपाल सिंह रजनीश नगर पंचायत लिपिक मदनपाल सिंह सभासद फईम,अकील अहमद,सभासदपति विकास उर्फ विक्की आदि सेकड़ो लोग मौजूद रहे।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स