परशुराम शोभायात्रा समिति वृंदावन के पदाधिकारियों का किया गया चयन
वृन्दावन। मारुति नगर स्थित सी एल शिशु निकेतन पर विभिन्न ब्राह्मण संगठनों की बैठक सर्वसम्मति से शनिवार को हुई। जिसमें भगवान परशुराम शोभायात्रा समिति वृंदावन के पदाधिकारियों का चयन किया गया। बैठक में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा, ब्राह्मण सेवा संघ, ब्राह्मण महासभा, ब्रज ब्राह्मण महासंघ, बृजवासी तीर्थ पुरोहित पंडा सभा के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
परशुराम शोभायात्रा समिति के लिए धर्मेंद्र गौतम लीला भैया अध्यक्ष, यदुनंदनाचार्य उपाध्यक्ष, पंडित योगेश द्विवेदी महामंत्री, चंद्रनारायण शर्मा कोषाध्यक्ष और अश्वनी शर्मा को आय- व्यय निरीक्षक के रूप में दायित्व सौंपा गया।
पंडित बिहारी लाल वशिष्ठ एवं रामविलास चतुर्वेदी ने कहा कि भगवान परशुराम के आदर्शों पर चलते हुए ब्राह्मण समाज एक आदर्श स्थापित करेगा । चंद्रलाल शर्मा एवं सत्यभान शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम शोभा यात्रा समिति के माध्यम से संपूर्ण ब्राह्मण समाज को एकजुट करने का प्रयास किया जाएगा । सुरेश चंद्र शर्मा एवं महेश चंद्र भारद्वाज ने कहा कि ब्राह्मणों को एकजुट करने के लिए परशुराम शोभा यात्रा समिति एक सशक्त माध्यम बनेगी । पंडित श्याम सुंदर गौतम एवं सुभाष गौड़ ने कहा कि ब्राह्मण हमेशा से ही समाज का मार्गदर्शक रहा है और आगे भी इस भूमिका को पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निभाने का प्रयास करेगा । इस अवसर पर अमित गौतम, विवेक गौतम, नरेंद्र कुमार शर्मा, रमेश चंद्र शर्मा ,पंडित सौरभ द्विवेदी, विष्णु शर्मा आदि उपस्थित थे।