DM ने मेरठ-नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग में आने वाली विद्युत लाईन को हटाने के लिए दिए निर्देश

Target Tv

Target Tv

DM ने मेरठ-नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग में आने वाली विद्युत लाईन को हटाने के लिए दिए निर्देश

BIJNOR। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि मेरठ-नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग में आने वाली विद्युत लाईन को हटाने के लिए शासन द्वारा निर्धारित दरों के आधार पर कार्य करना सुनिश्चित कर तत्काल इस समस्या को निस्तारित करें ताकि कार्य की प्रगति बाधित न होने पाए। उन्होंने एसएलओ/उप जिलाधिकारी नजीबाबाद को निर्देश दिए कि सड़क में आने वाली कृषि भूमि, जिस पर फसल खडी हुई थी, संबंधित किसानों को उनकी फसल का यथाशीघ्र मुआवजा उपलब्ध कराएं और जो भी बाधा कार्य की प्रगति में बाधक बनी है, अपने स्तर से संबंधित अधिकारियों के साथ सामाजस्य स्थापित कर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी श्री अग्रवाल आज शाम 05ः00 बजे कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित एनएचआई एवं लोक निर्माण विभाग की सड़कों के प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियो ंको निर्देश दे रहे थे।

उन्होंने निर्माणाधीन सड़कों के संबंध में आ रही बाधाओं के संबंध में बिंदुवार चर्चा करते हुए कार्य की प्रगति में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजनमानस की सुविधा को देखते हुये निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए, जिससे आम जनता को राहत मिले सके। उन्होंने एनएचए अधिकारी को निर्देश दिए कि शक्ति चौक से रेलवे क्रॉसिंग तक जर्जर सड़क को तत्काल ठीक कराएं और उसे लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित करें ताकि उसका स्थानीय स्तर पर ही अनुरक्षण किया जा सके। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोनिवि नजीबाबाद को निर्देश दिए कि नगीना रेलवे क्रॉसिंग की सड़क को यथाशीघ्र दुरूस्त कराएं ताकि वहां जाम आदि की समस्या का स्थायी रूप से समाधान हो सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले की सभी सड़कें गढ्डा मुक्त करने में पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्य करें।
इस अवसर पर परियोजना प्रबंधित एनएचए, उप जिलाधिकारी नजीबाबाद सुमित बंसल, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग शादाब हुसैन, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट हर्ष चावला सहित सड़क से संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद थे

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स