राम परिवार संघ द्वारा किसान परिचर्चा,गोष्ठी का आयोजन किया गया

Target Tv

Target Tv

राम परिवार संघ द्वारा किसान परिचर्चा,गोष्ठी का आयोजन

महेश शर्मा
धामपुर। राम परिवार संघ द्वारा ग्राम पाडली मांडू में एक किसान परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो किसानों ने भाग लिया। धामपुर शुगर मिल के एम डी ईशान गोयल व अध्यक्ष व पूर्णकालिक निदेशक सुभाष पांडे गन्ना महाप्रबंधक ओमवीर सिंह ने किसानों को संबोधित किया और किसानों को अच्छी गन्ना पैदावार लेने के तौर तरीके बताएं।खेतों की मिट्टी की जांच कर उसको स्वस्थ बनाने के तरीके बताए गए।जिससे सभी किसानों को अधिक पैदावार मिल सके और चीनी मिल को भी अधिक से अधिक गन्ना मिल सके।
मंच का संचालन व आयोजन जितेंद्र चौधरी ने किया।राम परिवार के वरिष्ठ सदस्यों को धामपुर मिल के प्रबंधक वर्ग द्वारा शाल उढा़कर व राम परिवार की मूर्ति देकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ राम परिवार संघ द्वारा धामपुर मिल के एमडी ईशान गोयल को अयोध्या में नवनिर्मित्र भव्य राम मंदिर की प्रतिमा भेंट की गई।
इसी के साथ राम परिवार संघ द्वारा सुभाष पांडे व ओमवीर सिंह को विष्णु भगवान की कांस्य प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया।इसी के साथ वरिष्ठ किसानों चौधरी धर्मपाल सिंह,रणजीत सिंह आदि ने भी गोष्टी को संबोधित किया और किसानों को बीज उपचार, ट्रेंच विधि से गन्ना बुवाई,गन्ना बोने से पहले समय से खेत की जुताई करते समय ट्राइकोडर्मा का इस्तेमाल अवश्य करें।इसी के साथ गन्ना बीज उपचार 10 से 12 घंटे पानी में भिगोकर हेक्सा स्टॉप दवाई से‌ उपचारित अवश्य करें।इससे गन्ने में बीमारियों का प्रकोप भी नहीं होगा और जमाव अधिक होने से गन्ने की पैदावार बढ़ेगी तथा तकनीकी विधियों पर जोर दिया गया।जिसमें सभी ने किसानों को अवगत कराया कि खेती में अधिक पैसा खर्च न करके कुछ तौर तरीके यदि हम बदल लें जैसे गहरी जुताई,हरी खाद देना,ट्रेंच विधि से गन्ने की बुवाई करना,गन्ना बीज को पानी में भिगोकर 10 से 12 घंटे दवाई से उपचारित करना आदि विधियों को अपनाकर हम गन्ने की फसल को कीटों व रोगों से बचा सकते हैं और अधिक पैदावार ले सकते हैं।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स