जिला क्षय रोग अधिकारी ने टीबी रोगियों को बांटी पौष्टिक आहार किट
महेश शर्मा
धामपुर। स्योहारा में शेयर संस्था की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मंगलवार को जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ सुशील कुमार ने एक विशेष टीबी मुक्त ग्राम सभा कार्यक्रम के अंतर्गत 150 टीबी ग्रसित रोगियों को जिनको संस्था ने गोद लिया है को निशुल्क पौष्टिक आहार किट वितरित की। इस दौरान उन्होंने बताया कि दो हफ्ते से अधिक की खांसी और बुखार,वजन कम होना,बलगम में खून का आना आदि लक्षण मिलने पर आप पास के सरकारी अस्पताल में जाकर अपने बलगम की जांच अवश्य करायें।
अगर आपको टीबी है तो इसका निशुल्क इलाज सरकार द्वारा मुहैया कराया जा रहा है।इसके साथ-साथ ₹500 प्रति माह डीबीटी के माध्यम से मरीज को उनके खाते में राशि भेजी जाती है ताकि वह पौष्टिक आहार ले सकें। इस दौरान शेयर संस्था के संचालक डेविड अब्राहिम के अलावा हेल्थ सुपरवाइजर वीर सिंह,राजेश कुमार,एसटीएस उमर फारूक,अरविंद कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।