अयोध्या की पद यात्रा, प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम शामिल होने को आतुर प्रिंस,कपिल

विभिन्न स्थानों पर भक्त कर रहे हैं भव्य स्वागत

महेश शर्मा
धामपुर। प्रभु राम की नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को नव निर्मित राममंदिर में प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है।उस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए देश व दुनिया भर से रामभक्त अयोध्या की ओर कूच कर रहे है।इन्ही राम भक्तों में से एक है बचपन से रामलीला में लक्ष्मण का रोल अदा करने वाले सहारनपुर के प्रिंस कपिल और उनके साथ कक्षा 12 में पढ़ने वाले साथी आर्यन शर्मा।जिन्होंने कड़कड़ाती हाडकपा देने वाली शीत लहर के बीच प्रभु राम का नाम लेकर सहारनपुर से पैदल यात्रा शुरू कर दी है।रास्ते में राम नाम के जयकारे लगाते हुए चलने वाले दोनों राम भक्त धामपुर तक आ पहुंचे।धामपुर में दोनों रामभक्तों को लोगों का बहुत अधिक प्यार मिला।लोग जगह- जगह उनका आदर सम्मान कर रहे हैं।वह कहते है कि पूरे देश- विदेश में भगवान राम की बयार बह रही है।पैदल यात्रा में उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नही आ रही है।जो आ भी रही है वह भगवान राम का नाम लेते ही पल भर में दूर हो जाती हैं।
वह बताते है कि सहारनपुर से अयोध्या की दूरी 850 किलोमीटर है।वह पिछले 8 दिनों से प्रत्येक दिन 35 से 40 किलोमीटर का सफर तय कर रहे है।आगामी 16 से 17 जनवरी के बीच वह अयोध्या पहुंच जायेंगे।उन्होंने बताया कि पहले तो परिवार के लोगों ने शीत लहर के बीच पैदल अयोध्या जाने से मना किया। लेकिन प्रभु राम में उनकी आस्था के आगे परिजन भी झुक गए और उनको हसीं-खुशी प्रभु राम से मिलने के लिए विदा कर दिया । वह बताते हैं कि प्रदेश में राम राज्य स्थापित हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी की पुलिस राम भक्तों का सम्मान करती है।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स