सनातन संस्कार सेवा संस्थान के तत्वावधान में बच्चों को वितरित किए गए गर्म कपड़े

Target Tv

Target Tv

सनातन संस्कार सेवा संस्थान के तत्वावधान में बच्चों को वितरित किए गए गर्म कपड़े

वृंदावन। नगर में पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीत लहर को देखते हुए संस्कार सनातन सेवा संस्थान द्वारा स्थानीय पैराडाइज पब्लिक स्कूल में 200 बच्चों को गरम कपड़ों का वितरण किया गया। गर्म कपड़े पाकर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान नजर आ रही थी।

सनातन संस्कार सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य रामविलास चतुर्वेदी ने बताया कि संस्थान द्वारा प्रति वर्ष इस तरह की आयोजन किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि आज से प्रारंभ हुआ या आयोजन आगामी 15 जनवरी तक सतत रूप से जारी रहेगा। जिसके तहत छोटे बच्चों को सर्दी से बचने के लिए गर्म वस्त्र वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर पंडित बिहारी लाल वशिष्ठ व आचार्य बद्रीश ने कहा कि सनातन संस्कार सेवा संस्थान जिस प्रकार से सेवा कार्य कर रही है यह सरायनीय है। सभी संस्थाओं को अलग-अलग स्थान पर जाकर यह शीतकालीन समय पर आवश्यकता अनुसार लोगों को गर्म वस्त्र वितरण किया जाना चाहिए। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त क्रांति शेखर सिंह ने वस्त्र वितरण करते हुए कहा की सनातन संस्कार सेवा संस्थान द्वारा यह जो कार्य किया जा रहा है। बहुत ही श्रेष्ठ कार्य है और सभी को उससे प्रेरणा लेनी चाहिए। वास्तव में छोटे बच्चों को जो वस्त्र दिए गए हैं उनका उपयोग सर्दी से बचाव होगा। उनको धन्यवाद देता हूं और आशा करता हूं कि इस प्रकार के आयोजन सनातन संस्कार सेवा संस्थान द्वारा किए जाते रहे है। धर्म जागरण समन्वय प्रांत प्रमुख दिनेश लवानिया ने कहा कि सर्दी के समय पर वस्त्रो का वितरण करना बहुत ही सराहनीय कार्य है ।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स