गन्ना उपायुक्त परिक्षेत्र मुरादाबाद द्वारा ली गई,धामपुर चीनी मिल व गन्ना विकास परिषद धामपुर की संयुक्त बैठक
महेश शर्मा
धामपुर। गन्ना उपायुक्त परिक्षेत्र मुरादाबाद हरपाल सिहं द्वारा चीनी मिल धामपुर के गन्ना विकास विभाग के समस्त स्टॉफ व गन्ना विकास परिषद धामपुर के स्टाफ की सयुंक्त बैठक ली गयी। जिसमें आगामी बंसतकालीन बुआई में गन्ना प्रजाति को-0238 के बदलाव कार्यकम के तहत गन्ना बीज नर्सरीयों के चयन व बीज वितरण के कार्यों की समीक्षा की गयी और निर्देशित किया गया कि गन्ना प्रजाति को.-0238 का बदलाव नई प्रजातियों जैसे को-0118, को.-15023, कोश0 13235, को.-98014, कोलख-14201, आदि की बुआई करायें।
इस वर्ष प्रजाति को0-0238, बदलाव का लक्ष्य 20 प्रतिशत रखा गया है।
गन्ना प्रजाति को.-0238 का बदलाव नई प्रजातियों जैसे को-0118, को.-15023, कोश0 13235, को.-98014, कोलख-14201, आदि की बुआई करायें।
इस वर्ष प्रजाति को0-0238, बदलाव का लक्ष्य 20 प्रतिशत रखा गया है।
रेड-रोट बीमारी रोकथाम के लिए सभी स्टाफ को निर्देशित किया गया कि भूमि उपचार के लिए ट्राईकोडरमा का उपयोग अवश्य करायें जो कि चीनी मिल द्वारा 50 प्रतिशत के अनुदान पर दिया जा रहा है।
बीज उपचार के लिए हेक्सास्टाप का उपयोग करें व बीज के टुकडों को 12 घंटे तक तैयार किये गये मिश्रण में डुबोकर रखें,जो कि चीनी मिल द्वारा 50 प्रतिशत के अनुदान पर दिया जा रहा है। जिला गन्ना अधिकारी पी एन सिहं,महाप्रबन्धक गन्ना ओमवीर सिहं एवं गन्ना विकास निरीक्षक अमित पाण्डेय द्वारा समस्त स्टाफ को गन्ना विकास से सम्बधित नई-नई जानकारी उपलब्ध करायी गयी।
इसके अतिरिक्त स्टाफ को कृषि मशीनीकरण के बारे में निर्देशित किया गया,कि किसानों को कृषि उपकरणों का उपयोग अधिक से अधिक करायें।
चीनी मिल व गन्ना समिति के समस्त स्टाफ की मीटिंगं के माध्यम से प्रोत्साहित किया गया कि गन्ना विकास का कार्य किसानों के साथ मिलकर किया जाये।जिससे किसानों की पैदावार बढे़ व किसानों को स्वस्थ गन्ना बीज मिल सके।
इस अवसर पर वरिष्ठ गन्ना प्रबन्धक मनोज चौहान,दिनेश राजपूत,ओमप्रकाश सिहं,राजेश कुमार एवं समस्त मिल फिल्ड स्टाफ व परिषद के समस्त गन्ना पर्यवेक्षक आदि मौजूद रहे।