समस्त कृषि यन्त्र/कृषि रक्षा उपकरण आदि के लिए कृषकों का चयन 12 जनवरी को विदुर सभागार में होगा
बिजनौर । उप कृषि निदेशक गिरीश चन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में कृषि यंत्रीकरण की समस्त योजनाओं के अंतर्गत रू0 10000- से अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यन्त्र/कृषि रक्षा उपकरण, कस्टम हायरिंग सेन्टर, हाई टेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, थेसिंग फ्लोर एवं स्माल गोदाम इत्यादि की ई-लाटरी की प्रक्रिया महात्मा विदुर सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट, बिजनौर में दिनांक 12 जनवरी 2024 को प्रातः 10ः30 बजे से प्रारम्भ की जायेगी।
अतः उक्त के सम्बन्ध में समस्त कृषक भाईयों से अनुरोध है कि जिनके द्वारा कृषि विभाग में संचालित योजनाओं के माध्यम से कृषि यंत्र/कृषि रक्षा उपकरण, कस्टम हायरिंग सेन्टर, हाई टेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, थ्रेसिंग फ्लोर एवं स्माल गोदाम आदि की बुकिंग की गयी है तथा जिनकी बुकिंग-लॉटरी की प्रक्रिया के अन्तर्गत है। वे समस्त कृषक दिनांक 12 जनवरी.2024 को प्रातः 10ः30 बजे से महात्मा विदुर सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट, बिजनौर में उपस्थित रहकर ई-लाटरी प्रकिया में भाग लें। उन्होंने बताया कि 12 जनवरी 2024 को ही जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ई-लाटरी कमेटी के सदस्यों एवं आपकी उपस्थिति में समस्त प्रकार के कृषि यंत्र/कृषि रक्षा उपकरण, कस्टम हायरिंग सेंटर, हाई टेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, थ्रेसिंग फ्लोर एवं स्माल गोदाम इत्यादि की बुकिंग उपरान्त ई-लाटरी के माध्यम से चयन के लिए लंबित कृषकों का ई-लाटरी के माध्यम से चयन किया जायेगा।