स्वामी विवेकानन्द जयन्ती को, राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया
महेश शर्मा
धामपुर। आरएसएम महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, एनसीसी एवं रासेयो के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा दिवस (स्वामी विवेकानन्द जयन्ती) मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य राजेश सिंह चौहान ने कहा कि व्यक्ति को अपने विचारों को आत्मसात करना चाहिए एवं ईर्ष्यामुक्त होकर सर्वप्रथम एक अच्छा इंसान बनना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता महेश पाल विभाग संघ चालक, बिजनौर एवं विशिष्ट अतिथि अजय शर्मा अध्यक्ष,विवेकानन्द जागृती मिशन रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अनुशासी वीके शर्मा ने अपने विचार रखे।
रासेयो द्वारा माई भारत पोर्टल हेल्प डेस्क का आयोजन किया गया।जिसमें 50 छात्र-छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। कार्यक्रम का संयोजन प्रो.पूनम घई एवं संचालन डॉ. विनय दुआ ने किया।
कार्यक्रम में अनेक छात्र-छात्राओं ने भाषण एवं कविता पाठ में भाग लिया।जिनमें लक्षिता राजपूत ने प्रथम,आशीष कुमार ने द्धितीय व शुभम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में रश्मि शर्मा,अमित कुमार सिंह,राजेश कुमार,भावना वत्सल,गोपाल कृष्ण तिवारी, विवेक यादव,अंकित कुमार, अर्चना गहलौत,अनिल कुमार यादव,धनीराम,इंदु सौलंकी,इंदु चौहान,सुमेरा नाज,कामिनी राजपूत एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।