रामलला प्राण प्रतिष्ठा पर “आनंदोत्सव” कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Target Tv

Target Tv

रामलला प्राण प्रतिष्ठा पर “आनंदोत्सव” कार्यक्रम का हुआ आयोजन

वृन्दावन। धार्मिक नगरी वृदावन में प्रेम मन्दिर के सामने शरणागति परिसर में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा ‘आनंदोत्सव’ कार्यक्रम आयोजित हुआ। संत, धर्माचार्य एवं भागवत प्रवक्ताओ द्वारा श्री राम मंदिर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को प्रारम्भ किया।

शरणागति परिसर के संस्थापक श्री रसिया बावा ने कहा हम सनातनी हिंदूओ धर्मो के लोगों के लिए 500 वर्ष के बाद ऐसा समय आया है 22 जनवरी को घर घर दीपावली बनायें यह केवल अयोध्या का मंदिर नहीं बन रहा राम की प्रतिष्ठा नहीं बल्कि सनातन धर्म की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है सनातन की ध्वजा को फहराने का काम प्रथम हुआ है।क्योंकि राम जी धर्म की मूर्तिमान विगृह हैं और सनातन धर्म है जो राम जन्म भूमि की प्राण प्रतिष्ठा है जैसे पहले राम जी की प्राण प्रतिष्ठा हो जाएगी उसके बाद तुरंत मथुरा में कृष्ण कन्हैया की प्राण प्रतिष्ठा होगी उसके लिए हम निश्चित रूप से साक्षी बनेंगे मुझे पूरा दृण विश्वास है सभी धर्माचार्य एवं संत भागवताचार्य ने अपने अपने व्यत्वय रखे।

भागवत प्रवक्ता संजीव कृष्ण ठाकुर ने बताया कि भगवान राम 500 वर्ष के अथक संघर्ष बाद अयोध्या में भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं इसीलिए आज एक हर्षोत्सव मनाया गया है जिसमें वृंदावन के संत, महंत, भगवताचार्य, तीर्थ पुरोहित उपस्थित रहे हैं। वहीं उन्होने कहा कि 22 जनवरी को पूरा देश राममय होने जा रहा है इसीलिए कृष्ण की भूमि मथुरा भी अछूती न रहे। ये पावन भूमि कृष्णमय, राधामय तो पहले से ही है और अब 22 जनवरी को पूरा बृज भी राममय हो जायेगा और प्रभु से हम कामना भी करते हैं कि जिस तरह 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम भव्य मंदिर में विराजमान होंगें उसी प्रकार से हमारे कृष्णलला भी ऐसे ही भव्य मन्दिर में विराजमान हों।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स