रासेयो ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई
महेश शर्मा
धामपुर।आरएसएम कॉलेज में रासेयो की छात्र एवं छात्रा इकाई द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य राजेश सिंह चौहान ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने किन परिस्थितियों में *जय हिंद* और *तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा* जैसे नारों से आजादी के आंदोलन की एक नई अलख जगाई जो आज भी महत्वपूर्ण,अविस्मरणीय, अभूतपूर्व और मौलिक है।
मुख्य वक्ता अमित कुमार सिंह ने बोस से नेतृत्व,ज्ञान,प्रबंधन जैसे गुण सीखने की बात कही।
इस दौरान एक भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।जिसमें प्रथम विनीत कुमार,द्वितीय मधु रानी और तृतीय युसरा रही। निर्णायक मंडल में डॉ कौशिक प्रसाद,डॉ सुमेधा चौहान,डॉ धनीराम रहे।
कार्यक्रम में प्रो अलका राय,प्रो रमाकांत,डॉ ओपी मौर्य,डॉ राजेश कुमार,डॉ अनिल यादव,डॉ विनय दुआ,अन्नु,सुमेरा नाज़,कामिनी चौहान,इन्दु सोलंकी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ रवि धनकड़ ने किया।
नगर पालिका परिषद धामपुर
उधर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127 वीं जयंती पर नगर पालिका परिषद धामपुर के अधिकारी,कर्मचारी एवं सभासदों द्वारा पालिका कार्यालय से एक रैली निकाली गई जो सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर जाकर संपन्न हुई।इस बीच नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर उपस्थित लोगों द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए गए।
इस दौरान पवन कुमार,पुष्पेंद्र कुमार सक्सेना,विशाल अग्रवाल, अमित गुप्ता,तरूण कुमार, किरण चौधरी,नितिन अग्रवाल, राजेंद्र कुमार आरआई,जीत सिंह, असलम,राजेश,रोहताश, भोजराज सिंह,शहनाज,अशरफ, नदीम मेंबर,धरमलाल,रहनुमा, इल्मा आदि उपस्थित रहे।