जनपद भर ने गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया

Target Tv

Target Tv

जनपद भर ने गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया

 

      डीएम ने कलैक्ट्रेट परिसर में किया गया झण्डारोहण

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को शाल औढ़ा कर किया सम्मानित

बिजनौर – गणतंत्र दिवस कल पूरे जनपद में बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया, जिसका मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा प्रातः ठीक 8.30 बजे कलेक्ट्रेट प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और समारोह में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों को सामूहिक रूप से संकल्प ग्रहण कराया गया।


जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों को 75वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन अमर शहीदों से प्रेरणा लेने का दिन है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी जिसकी वजह से हम आजादी से जी रहे है। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारा देश लोकतांत्रिक गणराज्य बना। उन्होंने कहा की हमारा संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है हमें अपने संविधान पर गर्व होना चाहिए, जो देश के सभी नागरिकों को बराबरी, स्वतंत्रता एवं समान अवसर प्रदान करता है। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हम सभी सेवक के रूप में राष्ट्र की सेवा करें, जब राष्ट्र रहेगा, तभी हम सबका विकास होगा, तभी हम गौरवशाली भारत की स्थापना में अपना योगदान दे पाएंगें। उन्होंने कहा कि हम जिस भी क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं, वहां पूरी ईमानदारी, निष्ठा एवं कर्त्तव्य परायणता से अपने दायित्वों का निर्वहन करें, यही वीर सपूतों एवं शहीदों को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी और उनके सपनों के भारत का निर्माण होगा। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जो भी सरकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं, समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उनका क्रियान्वयन ठीक प्रकार से करें ताकि इन योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंच सके।


जिलाधिकारी श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर सभी को सामूहिक रूप से संकल्प दिलाते हुए कहा कि “हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न समाजवादी ,धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने के लिए, तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय विचार अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए, तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बन्धुता बढाने के लिए दृढसंकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में एतद्द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं“।
झण्डा रोहण के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा बयोबृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री लेखराज सिंह एवं स्व0 साहब सिंह की धर्म पत्नी प्रीतम कौर को पुष्प माला पहनाकर एवं शाल औढ़ा कर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा 50 लोकतंत्र रक्षक सेनानी/उनके आश्रितों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रशासनिक अधिकारी सलाहुद्दीन द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के दौरान राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज की छात्राओं द्वारा देश भक्ति के सुंदर गीत प्रस्तुत किये गये। जिलाधिकारी द्वारा गीत प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि/रा अरविंद कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी न्यायिक रितु रानी, उप जिलाधिकारी न्यायिक/जिला सूचना अधिकारी मांगेराम चौहान, सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालयों के सभी कर्मचारी मौजूद थे।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स