कनेक्टिविटी न होने बैंक कर्मी व उपभोक्ता परेशान

Target Tv

Target Tv

कनेक्टिविटी न होने बैंक कर्मी व उपभोक्ता परेशान

बढ़ापुर: इंटरनेट की सेवा बंद होने के कारण बीते तीन दिनों से बैंकिग सेवाएं ठप्प पड़ गई। जिसके चलते हुए उपभोक्ताओं को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

बताया जा रहा है कि नगर में एक मात्र राष्ट्रीयकृत बैंक पंजाब नेशनल बैंक की शाखा है। जिसमे बीते तीन दिनों लोगो का कोई भी काम नही हो पा रहा है। बैंक में जाने वाले उपभोक्ताओं को कनेक्टिविटी न होने की बात कहकर बैंक से टरका दिया जा रहा है। जिसके चलते हुए उपभोक्ताओं में बैंक कर्मचारियों के प्रति खासी नाराजगी है। इस बाबत जब जानकारी हासिल की गई तो पता चला कि नगर में जिओ 5G की सेवाओं के लिये जगह जगह पर गड्ढे खोद कर पाइप लाइन डाली जा रही है। इसी पाइप लाइन के गड्ढे खुदाई के दौरान कही पर भारत संचार निगम लिमिटेड की लाइन कट गई जिस कारण भारत संचार निगम लिमिटेड की सारी सेवाएं ठप्प पड़ गई। नगर में पंजाब नेशनल बैंक के अतिरिक्त प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक व जिला सहकारी बैंक की भी शाखा है। परन्तु सभी शाखाओं में भारत संचार निगम लिमिटेड के कनेक्टिविटी के जरिये ही ऑपरेट किया जाता है। जिस कारण बीते तीन दिनों से कनेक्टिविटी न आने के कारण बैंकिग सेवाएं बंद हो गईं। लगातार तीन दिनों तक बैंकिग सेवाओं से महरूम होने के कारण आमजन में खासा आक्रोश उतपन्न हो गया। जिसके चलते हुए भारी हंगामे के कारण शुक्रवार को भारत संचार निगम लिमिटेड के कर्मचारियों ने नगर में खोदे गए गड्डों में कटी हुई वायर को सही करने का काम शुरू किया। जिसके चलते हुए कर्मचारियों द्वारा जल्द ही सेवाएं पुनः आरम्भ होने की बात कही है। समाचार लिखे जाने तक भारत संचार निगम लिमिटेड के कर्मचारी वायरिंग को सही करने में लगे हुए थे।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स